Search

चीन के झोंग शैनशैन फिर बने एशिया के दूसरे रईस, अडाणी को किया पीछे, अंबानी पहले स्थान पर काबिज

LagatarDesk :  अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी रईसों की लिस्ट में एक पायदान नीचे फिसल गये हैं. दरअसल मंगलवार को अडाणी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आयी है. जिसके कारण ब्लूमबर्ग">https://www.bloomberg.com/billionaires/">ब्लूमबर्ग

बिलिनेयर इंडेक्स में गौतम अडाणी 14वें पायदान से फिसलकर 15वें नंबर पर पहुंच गये हैं. चीन के अरबपति झोंग शैनशैन एकबार फिर 14वें नंबर पर वापस आ गये है. वहीं 13 वें नबंर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब भी काबिज है. ब्लूमबर्ग">https://www.bloomberg.com/billionaires/">ब्लूमबर्ग

बिलिनेयर इंडेक्स, मुकेश अंबानी एशिया के सबसे रईस शख्स है. वहीं अब दूसरे स्थान पर झोंग आ गये हैं. अडाणी अब एशिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी बन गये हैं.

एक ही दिन में पलट गया पासा

इससे पहले गौतम अडाणी दूनिया के 14 वें और एशिया के दूसरे सबसे रईस शख्स बन गये थे. मुकेश अंबानी से केवल केवल एक पायदान पीछे थे. लेकिन एक बार फिर पासा पलट गया और चीनी अरबपति अपने स्थान पर फिर से काबिज हो गये. हालांकि कोरोना काल में लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

गौतम अडाणी की संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. 2021 में इंडियन बिलिनेयर की संपत्ति में आयी तेजी से कई अधिक गौतम अडाणी की संपत्ति में तेजी आयी है.

झोंग की संपत्ति 2.46 अरब डॉलर बढ़कर 71 अरब डॉलर रही

मंगलवार को चीनी अरबपति की संपत्ति 2.46 अरब डॉलर बढ़ी है. इसके साथ ही झोंग की कुल संपत्ति 71 अरब डॉलर हो गयी है. इसके साथ ही अब वे दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 14वें और एशिया में दूसरे स्थान पर आ गये हैं. वहीं अडाणी ग्रुप के शेयरों में मंगलवार को जो गिरावट दर्ज की गयी. जिसके  कारण वो एक पायदान नीचे लुढ़क गये. इसके साथ ही अडाणी की संपत्ति में 1.83 अरब डॉलर की कमी आयी है. एशिया की अमीरों की सूची में झोंग एक बार फिर मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी के बीच में आ गये हैं.

अडाणी ग्रुप के 6 लिस्टेड कंपनियों में आयी गिरावट

एक दिन में अडाणी ग्रुप के शेयरों में गिरावट के कारण मगंलवार को उसकी 6 लिस्टेड कंपनियों में गिरावट दर्ज की गयी. जिसका असर उनकी संपत्ति पर भी देखने को मिला. अडानी ग्रुप के अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल जोन लिमिटेड, अडानी टोटल गैस, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी पावर शामिल हैं. मंगलवार को अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 3.50 फीसदी की गिरावट आयी..

 

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp