Search

जोनल कमांडर भीखन गंझू का खुलासा - TPC संगठन नागालैंड से मंगाये हथियारों का करता है उपयोग

Ranchi : टीपीसी के जोनल कमांडर भीखन गंझू ने पुलिस को दिये स्वीकारोक्ति बयान में कई अहम खुलासा किया है. भीखन ने पुलिस को यह भी जानकारी दी है कि संगठन के उग्रवादी भाकपा माओवादी से लूटा और नागालैंड से मंगाये गये हथियार का उपयोग करता है. डीपीसी और वादी संगठन में पांच एके-47, तीन इंसास रायफल, दो एसएलआर, 315 बोर का दो रायफल, पांच पिस्टल, एक अमेरिकन मेड रायफल, कुल मिलाकर संगठन में 18 से 20 हथियार हैं. इसे भी पढ़ें - शेयर">https://lagatar.in/stock-market-good-question-15-lakh-crore-investors-lost-in-three-weeks-bjp-mp-varun-gandhi-expressed-concern/">शेयर

बाजार : यक्ष प्रश्न ! तीन सप्ताह में निवेशकों के 15 लाख करोड़ स्वाहा, भाजपा सांसद वरुण गांधी ने चिंता जताई

एनआईए की चार्जशीट में इस बात का जिक्र किया है

झारखंड के उग्रवादी संगठन टीपीसी को नागालैंड के उग्रवादी संगठन एनएससीएन आइएम के कमांडर नीनखान सांगतम उर्फ आखान की तरफ से हथियार की सप्लाई की जाती थी. इस बात का खुलासा एनआईए दिल्ली के द्वारा हथियार सप्लाई केस के चार्जशीट से हुआ था. चार्जशीट के मुताबिक, नागालैंड का गैंग बिहार के हथियार सप्लायरों की मदद से भीखन गंझू और झारखंड के अन्य उग्रवादी संगठनों को हथियार पहुंचाता था. एनआईए की चार्जशीट में इस बात का जिक्र है कि बिहार के आरा का रहने वाला संतोष कुमार उर्फ संतोष सिंह नक्सलियों तक आर्म्स की सप्लाई करने वाले गिरोह का एक प्रमुख सदस्य रहा है. इसे भी पढ़ें - बीरभूम">https://lagatar.in/birbhum-violence-mamta-reached-rampurhat-to-mourn-the-gate-was-built-to-welcome-then-the-bjp-made-a-ruckus-said-shame/">बीरभूम

हिंसा : शोक जताने रामपुरहाट पहुंची ममता, स्वागत में बने गेट,भाजपा ने हल्ला बोला, कहा शर्म करो

ट्रक, फोर व्हीलर से सप्लाई करता था एके-47 और गोली

नागालैंड में एनएससीएन आईएम आतंकवादी संगठन के कैप्टन नीनखान सांगतम उर्फ अखान सांगतम एके-47 और गोली उपलब्ध कराता था. वहीं झारखंड-बिहार में सप्लाई से पूर्व ट्रक और फोर व्हीलर स्वंय उपलब्ध कराता था. रास्ते में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, हथियार और गोली को अच्छे से पैक भी किया जाता था. ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी न आये, गिरोह की तरफ से यूजीबीएल, एके सीरीज के हथियार और कारतूसों की सप्लाई की जाती थी. इसे भी पढ़ें - 5">https://lagatar.in/court-will-be-morning-from-april-5-know-how-long-this-system-will-last/">5

अप्रैल से कोर्ट होगा मॉर्निंग, जानिए कब तक रहेगी ये व्यवस्था [wpdiscuz-feedback id="7s9ufvxsmj" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp