Search

चास थाना क्षेत्र में हाईवे पर वज्रपात से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत

Bokaro: वज्रपात की चपेट में आने से मंझलाडीह निवासी 40 वर्षीय अशोक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली धनबाद जमशेदपुर हाईवे पर एसआर पेट्रोल पंप के पास गुरुवार को घटी. मृतक एसआर पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहा था इस बीच वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पेट्रोल पंप कर्मियों व आसपास के लोगों ने जब देखा तो उसके परिजनों को घटना की सूचना दी. परिजनों की मौजूदगी में चास मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

लेकिन चिकित्सक ना होने की वजह से शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका. चास मुफस्सिल थानेदार सब इंस्पेक्टर सुभाष पासवान ने बताया कि मृतक मूल रूप से सोलागिदिह का रहने वाला है. जो वर्तमान समय में मंझलाडीह में पत्नी लक्ष्मी देवी व बच्चों के साथ रहता था. कचरा चुनने का काम करता था. इसी क्रम में वज्रपात के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. सरकारी प्रावधान के तहत चास मुफस्सिल पुलिस संबंधित इकाई को मृतक के आश्रित को समुचित मुआवजा के लिए पत्राचार करेगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp