Deoghar: जिला पुलिस ने लूट के 5 मामलों का आज पर्दाफाश कर दिया है. जिले में हुए 5 लूटकांड समेत एक गोलीबारी के कांड का पर्दाफाश किया है. इन मामलों में शामिल 4 अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया है. हालांकि लूटकांड का सरगना हमीद अंसारी उर्फ प्रधान अपने साथियों के साथ अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. सोमवार को इस संबंध में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवघर एसपी अश्विनी सिन्हा ने बताया कि, 22 अप्रैल को मधुपुर के चांदमारी में व्यवसायी मनोज मोदी के दुकान और कार्यालय से पांच लाख रुपये की लूट, 8 मई को सारठ थाना क्षेत्र में व्यवसायी उत्तम पोद्दार के दुकान से 40 हजार की लूट, 11 मई को पालाजोरी थाना क्षेत्र के बांधडीह स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक अताउल अंसारी से 2 लाख रुपये से ज्यादा की लूट, 12 मई को चितरा थाना क्षेत्र के नारंगी मोड़ स्थित पंचायत भवन में गोलीबारी और 22 मई की देररात करौं थाना क्षेत्र के तुलसीटांड निवासी सिराज अंसारी के घर में 2.40 लाख रुपये कैश समेत जेवर की लूट के मामले का खुलासा कर दिया है.
अपराधों के खुलासे के लिए बनी टीम को मिली सफलता
एसपी ने बताया कि यह एक ही गैंग की करतूत है. गैंग का सरगना जामताड़ा जिला का हमीद अंसारी उर्फ प्रधान नाम का अपराधी है. देवघर पुलिस ने जिला में हुए अपराधों के उद्भेदन के लिए विशेष टीम का गठन किया था. इस विशेष टीम ने चितरा के 27 वर्षीय फिरोज अंसारी, करमाटांड़ के 35 वर्षीय शमशेर मियां और जामताड़ा के 26 वर्षीय नौशाद अंसारी को गिरफ्तार किया है. फिरोज अंसारी के पास से देशी पिस्टल, मैगजीन और लूट में इस्तेमामल की गई अपाची मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.
अपराधियों ने मामलों में अपनी संलिप्तता की स्वीकार
शमशेर अंसारी के पास से देशी पिस्टल, मैगजीन और सीएसपी संचालक से लूटा हुआ मोबाइल बरामद किया गया है. जबकि नौसाद अंसारी के पास से मैगजीन और गोली बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों ने मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को सरगना सहित इन कांडों में शामिल अपने अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
वहीं पुलिस ने 8 महीने पहले सारठ के छतहारा में गुणाधर मंडल के घर हुई लूट के मामले में देवीपुर के 30 वर्षीय रियाजुद्दीन अंसारी को भी गिरफ्तार किया है.
देखिए वीडियो-