Ranchi : फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FJCCI) की 61वीं वार्षिक आमसभा शनिवार को अध्यक्ष परेश गट्टानी की अध्यक्षता में चैंबर भवन में आयोजित हुई. आमसभा में विभिन्न जिलों के 154 सदस्य, व्यवसायी-उद्यमी, प्रोफेशनल्स और सम्बद्ध संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
सभा में महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने वर्ष 2024-25 की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. वहीं, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने आय-व्यय का ब्योरा और बैलेंस शीट पेश किया, जिसे सदस्यों ने ध्वनिमत से स्वीकृति दी. आमसभा ने मेसर्स जेएन अग्रवाल एंड कंपनी को पुनः एक वर्ष के लिए ऑडिटर नियुक्त किया.
अध्यक्ष का संबोधन
अध्यक्ष परेश गट्टानी ने अपने कार्यकाल को संगठनात्मक एकजुटता, आत्मविश्वास और विश्वास का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि चैंबर ने न केवल समस्याओं के समाधान खोजे, बल्कि नई संभावनाओं के द्वार भी खोले.
जिलों और प्रखंडों के दौरे से व्यापारियों की समस्याओं को नजदीक से समझने, पटना और इंदौर चैंबर से जुड़ाव, वियतनाम अंतर्राष्ट्रीय यात्रा, चैंबर भवन का सौंदर्यीकरण, नया मोबाइल एप, रेलवे स्टेशन पर आधुनिक प्याऊ जैसी पहलें इस दिशा में अहम कदम हैं.
उन्होंने बताया कि पीसीसी बैठकों के जरिए 236 नए प्रोजेक्ट्स को मंजूरी, इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर, रांची बैडमिंटन लीग, मतदाता जागरूकता अभियान, स्टार्टअप्स को बढ़ावा और कर प्रणाली में सुधार की मांग जैसे कार्य किए गए. गट्टानी ने अधूरे कार्यों को नई कार्यकारिणी द्वारा पूरा किए जाने की अपेक्षा जताई.
चुनावी प्रक्रिया और तैयारियां
सभा में चुनाव पदाधिकारी बिकास सिंह और पवन शर्मा ने रविवार को होने वाले मतदान की जानकारी दी. मतदान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक स्वर्णभूमि बैंक्वेट में होगा. मतदान के बाद मतगणना और परिणाम की घोषणा की जाएगी.
छह प्रमंडलों के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं
. विजय आनंद मूंका (कोल्हान)
. अमरजीत सिंह सलूजा (कोयलांचल)
. विनय कुमार अग्रवाल (नार्थ छोटानागपुर)
. उदय शंकर दुबे (पलामू)
. संजय अग्रवाल (संथाल परगना)
. रमेश कुमार (साउथ छोटानागपुर)
चुनावी आचार संहिता उल्लंघन को लेकर लगाए गए जुर्माने को पूर्व अध्यक्षों की सलाह पर चेतावनी देते हुए माफ कर दिया गया.
मुख्य अतिथि का संबोधन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने चैंबर की सक्रिय भूमिका और अध्यक्ष गट्टानी के कार्यकाल की सराहना की.
उन्होंने हाल ही में घोषित जीएसटी स्लैब में कटौती को ऐतिहासिक कदम बताते हुए इसे व्यापारियों, उद्यमियों और उपभोक्ताओं के लिए लाभकारी बताया. साथ ही, रांची में आयोजित होने वाले डिफेन्स एक्सपो में अधिकाधिक भागीदारी की अपील की.
आमसभा में उपाध्यक्ष राहुल साबू, ज्योति कुमारी, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, नवजोत अलंग, पूर्व अध्यक्ष आरके सरावगी, महेश पोद्दार, ललित केडिया, गिरीश मल्होत्रा, अरुण बुधिया, मनोज नरेड़ी, सज्जन सराफ, रंजीत टिबड़ेवाल समेत बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे.
Leave a Comment