डॉ एनपी सिंह को उपाधीक्षक का प्रभार मिला
Bokaro: DC राजेश सिंह द्वारा बोकारो सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ रेणु भारती पर लापरवाही बरतने के आरोप में कार्रवाई की गयी. बताया जाता है कि उनके खिलाफ लगातार लापरवाही की शिकायतें मिल रही थीं. उनके स्थान पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ एनपी सिंह को बोकारो सदर अस्पताल का उपाधीक्षक पद का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया.
उपायुक्त ने कहा कि बोकारो सदर अस्पताल कोरोना संक्रमण के समय प्रमुख अस्पताल है. इसके बावजूद यहां मरीजों की देखरेख से लेकर उनके भर्ती करने और अन्य कार्यों को लेकर शिकायतें मिल रहीं थीं. पता चला था कि डॉ रेणु भारती स्वयं अस्पताल भी समय से नहीं आती थीं. इस वजह से अस्पताल के चिकित्सक और अन्य कर्मी भी लापरवाह हो गए थे. इसलिए कार्रवाई की गयी.
एसडीओ ने दिया था रिपोर्ट
बता दें कि अनुमंडल पदाधिकारी चास शशिप्रकाश सिंह द्वारा पहले बोकारो सदर का निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में अव्यवस्था का माहौल देखा गया था. इसकी रिपोर्ट डीसी को दी गयी थी. इसे लेकर डीसी द्वारा डॉ भारती से स्पष्टीकरण पूछा गया था. इसका संतोषजनक जवाब नहीं मिला था. इसके बाद कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी.
                
                                        
                                        
Leave a Comment