Search

आरोग्य झारखंड एप पर देख सकते हैं कोविड टेस्ट का परिणाम

Bokaro: कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार ने कोविड टेस्ट रिजल्ट का पता लगाने के लिए आरोग्य झारखंड एप बनाया है. आरोग्य झारखंड एप के माध्यम से जिले के लोग अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, सैंपल तिथि डालकर दिये गए सैंपल के परिणाम को चेक कर सकते हैं. आरोग्य झारखंड एप प्ले स्टोर पर से मुफ्त इंस्टॉल कर सकते हैं. प्रथम चरण में अपना मोबाइल नंबर एवं सैंपल की तिथि डालने के बाद, दूसरे चरण में संबंधित व्यक्ति का नाम तथा डिटेल्स दिखाई पड़ता है. जिसके बाद तीसरे चरण में उस व्यक्ति के सैंपल से संबंधित परिणाम दिखेगा.

आरोग्य झारखंड एप से परिणाम देखने पर लोगों को बार-बार अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा एवं वह सटीक जानकारी घर बैठे मोबाइल पर ही प्राप्त कर सेकेंगे. एप्प लिंक- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jharkhand.aarogyajharkhand



Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp