के संवाददाता ने बात की तो उन्होंने बताया कि जिन वकीलों के विरुद्ध प्रोफेशनल मिसकंडक्ट की लिखित शिकायत मिली है. उनके खिलाफ प्रावधानों के तहत कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसके साथ ही दूसरे अधिवक्ता के इनरोलमेंट नंबर पर वकालतनामा फाइल करने के मामले में झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद अगले सप्ताह से प्रोसिडिंग शुरू कर दी जायेगी. पढ़ें - पटना">https://lagatar.in/patna-clashes-between-former-mlas-close-and-cyber-criminal-group-in-beur-jail-atmosphere-of-chaos/">पटना
: बेउर जेल में पूर्व विधायक के करीबी और साइबर अपराधी गुट के बीच झड़प, अफरा-तफरी का माहौल इसे भी पढ़ें - सृजन">https://lagatar.in/srijan-scam-cbi-court-issues-warrant-against-9-accused/">सृजन
घोटाला : CBI कोर्ट ने 9 आरोपियों के खिलाफ जारी किया वारंट
वकीलों पर आम लोगों के साथ- साथ दूसरे वकीलों ने भी आरोप लगाये है
बता दें कि झारखंड स्टेट बार काउंसिल के पास कई वकीलों की शिकायत आयी है. ये सभी वकील राज्य के अलग- अलग जिलों में प्रैक्टिस कर रहे है. जिन वकीलों के खिलाफ शिकायत मिली है. उसमें से कई वकीलों पर आम लोगों के साथ- साथ साथी वकीलों ने गंभीर आरोप लगाये है. शिकायतकर्ता ने झारखंड स्टेट बार काउंसिल से मदद की गुहार लगायी है और कार्रवाई की मांग भी की है. इसे भी पढ़ें - डोलो-650">https://lagatar.in/dolo-650-maker-company-distributed-gifts-worth-1000-crores-justice-dy-chandrachud-said-i-was-also-asked-to-take/">डोलो-650बनाने वाली दवा कंपनी ने 1,000 करोड़ के गिफ्ट बांटे! जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, मुझे भी लेने को कहा गया था, केंद्र से जवाब मांगा
आने वाले दिनों में वकीलों की बढ़ सकती है परेशानी
वकीलों के खिलाफ मिली शिकायत के बाद झारखंड स्टेट बार काउंसिल भी एक्शन मोड़ में आ गया है. जिससे आने वाले समय में वैसे वकीलों की परेशानी काफी बढ़ सकती हैं. जिनके ऊपर प्रेक्सिटस के दौरान गंभीर आरोप लगे हैं. इसे भी पढ़ें - शिंदे">https://lagatar.in/shinde-government-is-considering-lifting-the-ban-on-cbi-in-maharashtra-may-be-decided-in-the-cabinet-meeting/">शिंदेसरकार महाराष्ट्र में CBI पर लगी रोक हटाने पर कर रही विचार, कैबिनेट बैठक में हो सकता है फैसला [wpse_comments_template]

Leave a Comment