Search

चैंबर भवन में सौंदर्यीकृत सभागार व मोबाइल एप का शुभारंभ

Ranchi : फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चैंबर भवन में आज सौंदर्यीकृत पीएल चोपड़ा ऑडिटोरियम और संगठन का नया मोबाइल एप लॉन्च किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य के वित्त एवं वाणिज्यकर मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने किया.

 

Uploaded Image

मंत्री ने दोनों पहलों की सराहना करते हुए कहा कि यह व्यापारियों और उद्यमियों के लिए उपयोगी साबित होंगी. उन्होंने आश्वस्त किया कि चैम्बर की समस्याओं के समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों और चैंबर प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक कराई जाएगी. 

 

उन्होंने माना कि राज्य में प्रशासनिक कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी बनाने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने बैंकर्स के अपेक्षित सहयोग की कमी पर चिंता जताई और कहा कि जिन बैंकों का परफॉर्मेंस संतोषजनक नहीं होगा, वहां सरकार अपनी राशि जमा नहीं करेगी.

 

चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने इस अवसर पर कहा कि अब चैम्बर भवन में चार सुसज्जित सभागार उपलब्ध हैं जिनका उपयोग सभी सदस्य कर सकते हैं. उन्होंने सम्बद्ध संस्थाओं से अपनी बैठकों का आयोजन भी चैम्बर भवन में करने की अपील की.

 

सभा का संचालन पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा ने किया. उन्होंने मंत्री से स्मार्ट सिटी क्षेत्र में कॉमर्स हाउस निर्माण हेतु सरकारी दर पर एक एकड़ भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया. वहीं, पूर्व अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने उद्योग-व्यापार से जुड़े विभागों में चैम्बर का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने की मांग रखी.

 

पूर्व अध्यक्ष मनोज नरेड़ी ने भवन नियमितीकरण योजना लागू करने की मांग की और कुणाल अजमानी ने इज ऑफ डूइंग बिजनेस की धरातल पर कमजोर स्थिति की ओर ध्यान दिलाया.

 

चैंबर महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि सौंदर्यीकृत सभागार और मोबाइल एप, दोनों ही चैम्बर को आधुनिक स्वरूप देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं. मोबाइल एप की जानकारी देते हुए कनेक्ट चैम्बर उप समिति के चेयरमैन अरुण भरतिया ने बताया कि यह डिजिटल प्लेटफॉर्म सदस्यों को रीयल-टाइम अपडेट्स, नोटिफिकेशन, कार्यक्रमों की जानकारी और सदस्यता संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा. इस मौके पर चैम्बर पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp