- विधानसभा क्षेत्र में 287125 मतदाताओं में दो किन्नर, 144915 पुरुष व 142208 महिला
Chandil (Dilip Kumar) : केंद्र की सत्ता किसे सौंपा जाए, देश का संचालन किसे करना चाहिए इसके लिए होने वाले चुनाव में ईचागढ़ की दो किन्नर मतदाता भी अहम भूमिका निभाएंगे. आसन्न लोकसभा चुनाव में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की दो किन्नर मतदाता भी अपने उम्मीदवार के भाग्य का फैसाला करेगी. मतदाता सूची में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की दो किन्नर मतदाता का नाम भी शामिल है. ईचागढ़ की जनता की संसद भवन में प्रतिनिधित्व कौन करेगा. जनता की आवाज कौन बनेगा, क्षेत्र का समग्र विकास करने के लिए कौन सक्षम हो सकता है.
इसे भी पढ़ें : नोटिस के जवाब में जयंत सिन्हा ने कहा-पार्टी ने पूछा ही नहीं, वोट भी दिया
इसके चयन के लिए ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 25 मई को मतदान होना है. रांची लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. ईचागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 340 मतदान केंद्र हैं. इन मतदान केंद्रों में दो किन्नर समेत कुल 287125 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदाताओं में 144915 पुरुष और 142208 महिला शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : श्री सर्वेश्वरी समूह ने ‘पंछी को दाना, पंछी को पानी’ जन जागरुकता कार्यक्रम चलाया
11557 वोटर पहली बार करेंगे मतदान
ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 287125 मतदाताओं में 11557 मतदाता वैसे है जिनका नाम पहली बार मतदाता सूची में शामिल किया गया है. क्षेत्र में 18 वर्ष पूरे करने वाले 11557 युवा पहली बार देश की किस्मत लिखने के लिए मतदान करेंगे. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 36674 मतदाता बढ़ने के साथ तीन मतदान केंद्र भी बढ़ा है. इस प्रकार ईचागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या 340 हो गया है. तीनों मतदान केंद्र कपाली नगर परिषद क्षेत्र में बढ़ा है.
इसे भी पढ़ें : कतरास : भू-धसान में घर का एक कमरा जमीन में समाया, बाल-बाल बचे लोग
वहीं मतदाताओं के लिए खुशी की बात है कि इस चुनाव में किसी भी मतदान केंद्र का रिलोकेशन नहीं किया गया है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मतदाता भी इस चुनाव में अपने मतदान केंद्र में ही मतदान करेंगे. इससे मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. बीते चुनाव में चांडिल प्रखंड के चौका थाना अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र के पांच मतदान केंद्रों को बदलकर दूसरे स्थान पर भेजा गया था.
इसे भी पढ़ें : सारण हिंसा : इंटरनेट सेवा पर रोक 25 मई तक बढ़ी, RJD-BJP के समर्थकों पर केस दर्ज
चांडिल में सर्वाधिक 132 मतदान केंद्र
ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चार प्रखंडों में सर्वाधिक मतदान केंद्र चांडिल प्रखंड में है. चांडिल में 132 मतदान केंद्रों में कुल 120287 मतदाता हैं. वहीं ईचागढ़ प्रखंड में 83 मतदान केंद्रों में कुल 64487 मतदाता हैं. इसके अलावा नीमडीह प्रखंड में 60751 मतदाताओं के लिए कुल 72 मतदान केंद्र बनाए गए है. वहीं कुकडू प्रखंड के 53 मतदान केंद्रों पर 41600 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
इसे भी पढ़ें : झारखंड : पहले भी विवादों में रहे हैं आइएएस मनीष रंजन, अब ईडी के रडार पर
वर्ष 2019 में हुए चुनाव में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 250451 था, जिनमें 128976 पुरुष और 121472 महिला शामिल थे. बीते चुनाव में कुल 190532 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. विधानसभा क्षेत्र में 76 प्रतिशत मतदान हुआ था. उस समय ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 337 था.
Leave a Reply