Ramgarh: जिला समाहरणालय परिसर से कृषि जागरूकता रथ को आज सोमवार के दिन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक ममता देवी ने कृषि जागरूकता रथ को रवाना किया. कृषि जागरूकता रथ रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों गोला, दुलमी, चितरपुर तथा रामगढ़ के एक एक गांव में घूम कर किसानों को अनुदानित दर पर धान बीज खरीदने के लिए जागरूक एवं प्रोत्साहित करेगी. मौके पर रामगढ़ विधायक ममता देवी ने कहा कि हमारी सरकार किसानों को खरीफ के मौसम के लिए धान और मडुवा का बीज अनुदानित दर पर उपलब्ध करा रही है. किसान अपने निकटवर्ती पैक्स से हाइब्रिड धान 50 फीसदी अनुदान पर खरीद सकते हैं. उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है.
पैक्स के माध्यम से बीज उपलब्ध कराया जाएगा
विधायक ममत देवी ने बताया कि डीआरआरएच-2 और डीआरआरएच-3 धान का बीज 50 फीसदी अनुदान पर किसानों को 95 रुपये प्रति किलो की दर से मुहैया कराई जाएगी. साथ ही आईआर-64, एमटीयू 1001, एमटीयू 1010 और राजेंद्र मंसूरी प्रमाणित धान बीज 17.75 रुपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध है. मडुवा का बीज प्रभेद भीएल 379 किसान भाइयों को 40 रुपये प्रति किलो की दर से पैक्स के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा किसानों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ निकालने की पहल सराहनीय है. इसके माध्यम से किसानों को सरकार के द्वारा दी जा रही सुविधा की जानकारी मिलेगी. इससे रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसान सरकार के द्वारा दी जा रही सुविधा का लाभ ले सकेंगे.
विधायक ने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसानों से अपील करते हुए कहा कि, किसान भाई अपने निकटवर्ती पैक्स से अनुदानित दर पर बीज खरीदें. इसके लिए सभी किसान अपने प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, जन सेवक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं कृषि मित्र से संपर्क कर योजना की जानकारी प्राप्त करें एवं अनुशंसा करा कर बीज लेकर खेती का कार्य करें.