Search

यास साइक्लोन के खतरे से निपटने के लिए प्रखंडों में कंट्रोल रूम स्थापित

Dhanbad: बंगाल की खाड़ी से उठे यास साइक्लोन के संभावित खतरे से निपटने के लिए जिले के प्रखंडों में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. उपायुक्त उमा शंकर सिंह के निर्देश पर प्रखंडों में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. साइक्लोन के कारण उत्पन्न किसी भी आपदा की सूचना देने के लिए फोन नंबर भी जारी किया गया है. जिस पर आमलोग आपदा की स्थिति की सूचना दे सकते हैं. बाघमारा में हर पंचायत में प्रतिनियुक्त कर्मी का मोबाइल नंबर दिया गया है.

प्रखंड के इन नंबरों पर किया जा सकता है संपर्क

एग्यारकुंड - 7870663041

तोपचांची – 6205818549

पूर्वी टुंडी – 6202011608

झरिया – 7004898914

टुंडी – 8541004168

गोविंदपुर - 7004195034

निरसा – 7370878983

कलिसासोल – 9631763977

पुटकी – 9006778141

धनबाद – 7991138884

बलियापुर - 7903904194

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp