Search

IPL पर दिख रहा कोरोना का असर, लीग से हटने लगे खिलाड़ी

आस्ट्रेलिया के 14 खिलाड़ी लीग में हैं

Lagatar Desk: कोरोना महामारी का असर आइपीएल पर भी पड़ने लगा है. आईपीएल के बायो बबल में भी खिलाड़ियों की चिंता बढ़ने लगी है. बता दें कि भारत के रविचंद्रन अश्विन के अलावा कुछ आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने लीग बीच में छोड़ दी है. दूसरी ओर बीसीसीआई ने कहा है कि खेल जारी रहेगा.

दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के अश्विन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को मैच जीतने के बाद ट्वीट किया कि मैं कल से इस सत्र के आईपीएल से ब्रेक ले रहा हूं. मेरा परिवार कोरोना महामारी से लड़ रहा है. इस कठिन समय में उन्हें मेरी मदद की जरूरत है. अगर हालात ठीक हुए तो मैं वापसी करूंगा.

आस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाये हटे

इसी तरह से आस्ट्रेलिया और राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाये ने कोरोना को लेकर अपने देश में जाने पर रोक लगाये जाने की आशंका से आईपीएल बीच में ही छोड़ दिया. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के केन रिचर्डसन और एडम जांपा ने भी निजी कारणों से लीग छोड़ने का फैसला किया. वैसे टाये ने रॉयल्स के लिये अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है.  

बता दें कि ब्रिटेन और न्यूजीलैंड समेत कई देशों ने भारत से यात्रा पर रोक लगा रखी है. यह उसका असर समझा जा रहा है. वहीं क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा कि वे आईपीएल में शामिल अपने खिलाड़ियों के संपर्क में है. हालात पर नजर रखे हुए है. इसी तरह  इंग्लैड भी अपने खिलाड़ियों के संपर्क में है.

देश वापसी को लेकर खिलाड़ी नर्वस

आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर हसी ने कहा कि हर कोई अपने देश वापसी को लेकर थोड़ा नर्वस है. वैसे तो आईपीएल के लिये कड़ा बायो बबल बनाया गया है. लेकिन भारत की मौजूदा स्थिति में खिलाड़ियों का चिंतित होना स्वाभाविक है. अभी आस्ट्रेलिया के 14 खिलाड़ी लीग में हैं. आईपीएल का फाइनल 30 मई को अहमदाबाद में होगा. तब तक कितने टिक पायेंगे, कहना कठिन है.

 

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp