Search

रोजाना करोड़ों का व्यापार, फिर भी बदहाल अपर बाजार महावीर चौक, सड़कों व सुविधाओं में शून्य निवेश

Ranchi : रांची के व्यस्त कारोबारी इलाके अपर बाजार स्थित महावीर चौक की हालत इन दिनों बेहद चिंताजनक बनी हुई है. इलाके की सड़कें जगह-जगह टूटी और गड्ढों से भरी पड़ी हुई हैं, जिसके कारण रोजाना लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खराब सड़कों की वजह से दुर्घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं.

 

इलाके में स्ट्रीट लाइटों की स्थिति भी खराब है. कई लाइटें लंबे समय से बंद पड़ी हैं, जिसके कारण शाम होते ही पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूब जाता है. अंधेरा होने से आम लोगों और व्यापारियों को आवाजाही में दिक्कत होती है.

 

नगर निगम वार्ड संख्या 20 के इस प्रमुख व्यापारिक इलाके में प्रतिदिन करोड़ों रुपये का कारोबार होता है, लेकिन बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. न शौचालय की व्यवस्था है, न साफ पेयजल उपलब्ध है और न ही नियमित सफाई होती है. कचरा उठाव की अनियमितता के कारण सड़कें गंदगी से अटी रहती हैं. इलाके की नालियों का निर्माण भी अव्यवस्थित तरीके से हुआ है, जिससे सफाई संभव नहीं हो पाती है.

 

बाजार में पार्किंग की कोई व्यवस्था न होने से सड़क पर ही वाहन खड़े रहते हैं, जिससे जाम की समस्या रोजाना बढ़ रही है. सबसे बड़ी परेशानी महिलाओं के लिए शौचालय की उपलब्ध नहीं है. जबकि आसपास हजारों दुकानदार और ग्राहक रोज आते हैं. इतना बड़ा व्यापारिक इलाका होने के बावजूद निगम की ओर से एक भी शौचालय नहीं बनाया गया है.

 

स्थानीय लोगों ने दिए सुझाव कि सभी जर्जर सड़कों की जल्द मरम्मत कराई जाए, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक किया जाए,महावीर चौक के पास मॉड्यूलर शौचालय का निर्माण हो और नालियों की नियमित सफाई की जाए  ताकि जलजमाव न हो. लोगों का कहना है कि शहर की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देने वाला यह प्रमुख बाजार उपेक्षा का शिकार है, और तुरंत ठोस कदम उठाना बेहद जरूरी है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp