Ranchi : भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने डीएवी कपिलदेव स्कूल (DAV Kapildev School) का घेराव किया. कार्यकर्ताओं ने आरोपी प्रिंसिपल मनोज कुमार सिन्हा की गिरफ्तारी की मांग की. भाजपा युवा मोर्चा के रौनक़ राजपूत,आयुष सिंह,राहुल गुप्ता और हिंदू युवा वाहिनी से ऋतुराज शाहदेव ने घेराव की अगुवाई की. बता दें कि पिछले 2 दिनों से आरोपित प्रिसिंपल (Principal) फरार है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छानबीन में जुटी हुई है.
गौरतलब है कि स्कूल की नर्स ने प्रिंसिपल के उपर यौन शोषण का आरोप लगाया है. नर्स ने सुखदेव नगर थाना (Sukhdev Nagar Police Station) में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है. जिसके बाद से आरोपी प्रिसिंपल फरार बताया जा रहा है.पढ़ें – NSA अजीत डोभाल ने दुशांबे सम्मेलन में अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने पर बल दिया
इसे भी पढ़ें – क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान को बड़ी राहत, मिली क्लीन चिट
स्कूल के बच्चों ने प्रिंसिपल को हटाने की मांग की
डीएवी कपिलदेव स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने प्रिसिंपल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बच्चों ने कहा कि प्रिंसिपल बहुत अकडु हैं. हमेशा अपनी मनमानी करते हैं. 2019 में 12वीं कक्षा की एक छात्रा 2 मिनट परीक्षा में लेट पहुंची तो प्रिंसिपल ने गेट से अंदर आने नहीं दिया, जिससे उस छात्रा का परीक्षा छूट गया. छात्रों ने कहा कि प्रिसिंपल पर लगे आरोप की चर्चा अक्सर स्कूल में हुआ करती थी. बच्चों ने सरकार से प्रिंसिपल को हटाने की मांग की. बच्चों ने कहा कि स्कूल हमारा बहुत अच्छा है, लेकिन हम प्रिंसिपल को हटाने की मांग करते हैं. साथ ही प्रिंसिपल को किये की सजा भी मिलनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें – आरबीआई जून में 50 बेसिस पाइंट बढ़ा सकता है रेपो रेट, बार्कलेज का आकलन
शिक्षक कुछ भी कहने से बचते दिखे
स्कूल कैंपस में जाकर लगातार (lagatar.in ) संवाददाता ने शिक्षकों से बात करने की कोशिश की. तो स्कूल के कोई भी शिक्षक कुछ भी बोलने से बचते दिखे. जब इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने का कि जिस दिन प्राथमिकी दर्ज हुई. उससे पहले हमें किसी भी बात की जानकारी नहीं थी. इस विषय पर हम कुछ भी कहना नहीं चाहते.
इसे भी पढ़ें – स्वास्थ्य विभाग : 48 दिनों में JMHIDPCL में बदले 4 MD, इस बीच 20 दिन रहा पद खाली
[wpse_comments_template]