Ranchi : दक्षिण पूर्व रेलवे के जेडआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी ने हटिया–दुर्ग स्पेशल एक्सप्रेस को नागपुर तक बढ़ाने के मुद्दे पर बड़ा कदम उठाया है. नागपुर प्रवास के दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय में एक विस्तृत मांग पत्र सौंपकर ट्रेन संख्या 08185/08186 हटिया–दुर्ग स्पेशल एक्सप्रेस को इतरवारी/अजनी (नागपुर) तक विस्तारित करने की मांग की.
मांग पत्र में उन्होंने तीन प्रमुख बातें रखी
. ट्रेन का नागपुर तक विस्तार.
. स्पेशल से नियमित ट्रेन में परिवर्तन.
. यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोचों की संख्या में वृद्धि.
अरुण जोशी ने बताया कि यह ट्रेन फिलहाल झारखंड और छत्तीसगढ़ के बीच एक अहम कड़ी है, लेकिन यदि इसे नागपुर तक बढ़ाया जाए तो यह झारखंड–छत्तीसगढ़–महाराष्ट्र (नागपुर एवं विदर्भ) के लाखों यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी.
उन्होंने कहा कि इस रूट पर छात्रों, व्यापारियों, उद्योगों और आम लोगों का लगातार आवागमन बढ़ रहा है, लेकिन सीधी ट्रेन सुविधा न होने से यात्रियों को कई बार ट्रेन बदलने की परेशानी उठानी पड़ती है.
ट्रेन का नागपुर तक विस्तार होने के फायदे
. छात्रों को सीधे नागपुर तक आसान यात्रा मिलेगी
. व्यापार और उद्योग से जुड़े लोगों को बेहतर रेल कनेक्टिविटी मिलेगी
. तीन राज्यों के बीच यातायात और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा
. आम यात्रियों को समय और किराये दोनों में राहत होगी
अरुण जोशी ने मंत्री कार्यालय से आग्रह किया कि इस मांग को जनता की हित से जोड़कर प्राथमिकता के साथ विचार किया जाए. उन्होंने उम्मीद जताई कि शीघ्र ही इस पर सकारात्मक निर्णय मिलेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment