Ranchi : राजधानी रांची के सरकारी बस स्टैंड के सामने की मुख्य सड़क पर नाली की सफाई न होने के कारण लगातार गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. यह जगह रांची रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर है और शहर की एक प्रमुख सड़क मानी जाती है. लेकिन नाले का गंदा पानी और टूटी-फूटी सड़क न केवल आम लोगों की परेशानी बढ़ा रही है, बल्कि राज्य की छवि पर भी असर डाल रही है.
रोजाना यहां से देशभर के विभिन्न हिस्सों से ट्रेन और बस से आने वाले लाखों यात्री गुजरते हैं और शहर का पहला दृश्य उन्हें यही बदहाल सड़क और बहता गंदा पानी दिखता है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गंदा पानी बीमारियों का घर बनता जा रहा है. सड़क किनारे तैनात एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बताया कि यहां रोजाना ड्यूटी रहती है, लेकिन बदबू के कारण बैठना तो दूर, खाना भी मुश्किल हो जाता है.
सड़क किनारे के दुकानदारों ने बताया कि बारिश हो या न हो, यहां हमेशा नाली का पानी बहता रहता है. एक दुकानदार ने बताया कि सड़क की खराब हालत के कारण एक बार ऑटो भी पलट गया था. उनका कहना है कि अगर जल्द मरम्मत नहीं की गई तो यहां किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना है.
स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि नगर निगम अतिक्रमण हटाने पर तो ध्यान देता है, लेकिन शहर के ड्रेनेज सिस्टम, नालियों और सड़कों की मरम्मत की ओर लापरवाह है. उनका कहना है कि अगर इन समस्याओं का समाधान किया जाता, तो शायद रांची भी साफ-सुथरे शहरों की सूची में शामिल हो सकता था.
Leave a Comment