Search

कृषि अनुदान बढ़ने के बाद उर्वरक कंपनियों ने जारी की DAP की नई दर

Patna: खरीफ की खेती के लिए केंद्र सरकार द्वारा डीएपी खाद पर अनुदान बढ़ाए जाने के बाद उर्वरक कंपनियों ने नया माल बाजार में उतार दिया. हालांकि किसी भी कंपनी ने डीएपी बोरे पर नई दर में कोई वृद्धि नहीं की गई है. करीब-करीब सभी कंपनियों ने डीएपी की दर में समानता रखी है. 50 किलो के बोरे की कीमत सभी कंपनियों ने लगभग 12 सौ से 13 सौ रुपये के बीच ही रखा है. वहीं, नीम कोटेड यूरिया की कीमत में कोई अंतर नहीं आया है. लेकिन यह 45 किलो के पैक में 266 से 270 रुपये में उपलब्ध है.

केंद्र सरकार ने 140 फीसद

आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में फास्फेटिक उर्वरकों की कीमत बढने के बाद उर्वरक बनाने वाली कंपनियों ने कीमत बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी थी. इस बीच केंद्र ने 140 फीसद अनुदान बढ़ा दिया. ऐसे में कंपनियों ने जो दर जारी की है, वह पुरानी कीमत के आसपास ही है.

उर्वरकों की नई कीमत

नई दर के अनुसार इफको पहले की तरह ही 12 सौ रुपये में डीएपी की एक बोरी दे रहा है. इस कंपनी ने अपनी एनपीके 20-20-13 की दर में भी वृद्धि नहीं की है. इसकी दर भी पहले की तरह 975 रुपये प्रति बोरा है. एनपीके 10-26-26 की दर 1175 रुपये और 12-32-16 की दर 1185 रुपये प्रति बोरा है. उधर, इंडोरमा कंपनी ने पारस 12-32-16 की दर 1335 रुपये और 10-26-26 की दर 1375 रुपये रखी है. कारोमंडल के अलावा दूसरी कंपनियों ने भी इसी के आसपास अपनी दर रखी है.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp