सितंबर माह में तीन बार घटा देश का खजाना
बता दें कि सितंबर माह में देश का विदेशी मुद्रा तीन बार बढ़ा और दो बार घटा है. इससे पहले 24 सितंबर को समाप्त सप्ताह में देश का भंडार 99.7 करोड़ डॉलर घटकर 638.646 अरब डॉलर हो गया था. वहीं 17 सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.47 अरब डॉलर घटकर 639.642 अरब डॉलर रह गया था. 10 सितंबर को खत्म हुए सप्ताह में यह 1.34 अरब डॉलर घटकर 641.113 अरब डॉलर रह गया था. वहीं 3 सितंबर को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में 8.895 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई थी. देश का भंडार बढ़कर 642.453 अरब डॉलर के सर्वकालिक स्तर पर पहुंच गया था. इसे भी पढ़े : इस्लामिक">https://lagatar.in/islamic-state-claimed-responsibility-for-afghan-mosque-bombing-suicide-bomber-was-uighur/">इस्लामिकस्टेट ने अफगान मस्जिद बम ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली, आत्मघाती हमलावर उइगर था
अगस्त माह में दो बार बढ़ा देश का खजाना
बता दें कि अगस्त माह में विदेशी मुद्रा भंडार दो बार घटा और दो बढ़ा है. 27 अगस्त को खत्म सप्ताह में यह 16.663 अरब डॉलर बढ़कर 633.558 अरब डॉलर हो गया था. 20 अगस्त को समाप्त सप्ताह में यह 2.47 अरब डॉलर घटकर 616.895 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. वहीं 13 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में 2.099 अरब डॉलर घटकर 619.365 अरब डॉलर हो गया था. 6 अगस्त को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 88.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 621.464 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था.विदेशी मुद्रा भंडार घटने से घटता है एफसीए
आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार घटने के कारण फॉरेन करेंसी एसेट्स में भी गिरावट आयी है. विदेशी मुद्रा भंडार में एफसीए का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. बता दें कि फॉरेन करेंसी एसेट्स में डॉलर के अलावा यूरो, पाउंड और येन जैसी मुद्राओं को भी शामिल किया जाता है. इसे भी पढ़े : टीआरपी">https://lagatar.in/star-plus-shows-dominate-the-trp-list-this-show-of-colors-has-entered/">टीआरपीलिस्ट में स्टार प्लस के शोज का दबदबा, कलर्स के इस शो ने मारी एंट्री
अक्टूबर के पहले सप्ताह में 1.28 अरब डॉलर घटा एफसीए
रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में फॉरेन करेंसी एसेट्स (एफसीए) में भी गिरावट आयी है. 1 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में यह 1.28 अरब डॉलर घटकर 575.451 अरब डॉलर रह गया.सितंबर माह में तीन बार घटा फॉरेन करेंसी एसेट्स
मालूम हो कि इससे पहले 24 सितंबर को समाप्त सप्ताह में एफसीए 1.25 अरब डॉलर घटकर 576.73 अरब डॉलर रह गया था. वहीं 17 सितंबर को खत्म हुए सप्ताह में यह 89.2 करोड़ डॉलर घटकर 577.986 अरब डॉलर रह गया था. जबकि 10 सितंबर को समाप्त सप्ताह में एफसीए में 93.4 करोड़ डॉलर की गिरावट आयी थी. इसी के साथ यह घटकर 578.879 अरब डॉलर रह गया था. हालांकि इससे पहले सप्ताह में एफसीए 8.213 अरब डॉलर बढ़कर 579.813 अरब डॉलर पहुंच गया था. इसे भी पढ़े : सभी">https://lagatar.in/mother-chandraghanta-the-destroyer-of-all-sorrows-is-worshiped-today-mother-loves-milk/">सभीदुखों का नाश करने वाली मां चंद्रघंटा की पूजा आज, माता को प्रिय है दूध
गोल्ड रिजर्व और आरक्षित मुद्रा भंडार बढ़ा
आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन सप्ताह में गोल्ड रिजर्व बढ़ा है. 1 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में यह 12.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 37.558 अरब डॉलर हो गया था. आईएमएफ में मिला देश का आरक्षित विदेशी मुद्रा भंडार में भी बढ़ोतरी हुई है. एक अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में यह 12.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.228 अरब डॉलर हो गया.सितंबर माह में घटा भारत का गोल्ड रिजर्व
बता दें कि इससे पहले 24 सितंबर को खत्म हुए सप्ताह में गोल्ड रिजर्व 32.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 37.43 अरब डॉलर पर रहा था. वहीं 17 सितंबर को समाप्त सप्ताह में यहॉ 56.7 करोड़ डॉलर घटकर 37.103 अरब डॉलर हो गया था. जबकि 10 सितंबर को खत्म हुए सप्ताह में यह 41.3 करोड़ डॉलर घटकर 37.669 अरब डॉलर रह गया था. इसे भी पढ़े : बीजेपी">https://lagatar.in/bjp-leaders-only-lions-in-jharkhand-no-demand-in-delhi/">बीजेपीके नेता सिर्फ झारखंड में शेर, दिल्ली में कोई पूछता ही नहीं
Leave a Comment