- छापेमारी में हुआ खुलासा, विदेशी शराब की बोतलें, 4 लाख 61 हजार रुपये नकद बरामद
alt="" width="2560" height="2273" /> इसे भी पढ़ें : रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-dc-ssp-inspected-polling-stations-of-lapung-block/">रांचीः
डीसी, SSP ने लापुंग प्रखंड के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
alt="" width="600" height="400" /> बताया जा रहा है कि नकली शराब गिरोह का सरगना नरसिंहगढ़ निवासी अजीत कुमार सिंह है. यह धंधा पिछले पांच वर्षो से चल रहा था. अनुमंडल प्रशासन ने जिस घर में छापेमारी की वह प्रखंड मुख्यालय यानि ब्लाक आफिस से शून्य तथा धलभूमगढ़ थाना से मात्र एक किमी की दूरी पर स्थित है. सबसे अजीब बात है कि ग्रामीण एवं पंचायत प्रतिनिधियों को इसकी भनक नहीं लगी. बताया जा रहा है कि मुख्य सरगना अजीत कुमार सिंह सरकारी शराब दुकान में विगत कई वर्षो से कार्य कर रहा था. हालांकि छापेमारी के दौरान अजीत कुमार सिंह फरार हो गए और मोबाइल स्वीच आफ है. इसे भी पढ़ें : IPL">https://lagatar.in/ipl-2024-rr-defeated-mi-chahal-and-bolt-pair-wreaked-havoc/">IPL
2024 : RR ने MI को हराया, चहल और बोल्ट की जोड़ी ने बरपाया कहर
शराब दुकान में काम करते हैं हिरासत में लिए गए कर्मचारी
alt="" width="600" height="400" /> चारचक्का निवासी काकुली देवी के घर में नकली शराब का कारोबार कई वर्षो से धड्ल्ले से चल रहा था. इसकी भनक काकुली देवी को भी नहीं लगी. काकुली देवी ने छापेमारी के समय एसडीओ, डीएसपी एवं अन्य पदाधिकारियों को बताया कि वे अजीत कुमार सिंह के कहने पर धर्मेंद्र कुमार एवं संजीत कुमार नाम के व्यक्ति को मासिक 2500 रुपये भाड़े में दिया था. यहां दो लोग सरकारी शराब दुकान में काम करते थे. उनलोगों ने कहा था वे लोग यहां रहेंगे और खाना बनाएंगे. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-theft-incident-in-katras-revealed-within-24-hours-3-arrested/">धनबाद
: कतरास में चोरी की घटना का 24 घंटे में खुलासा, 3 गिरिफ्तार
नहीं सील हुआ दुकान, ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
alt="" width="600" height="400" /> अनुमंडल प्रशासन द्वारा नकली शराब का भंडाफोड किए जाने के बाद मौके पर पहुंची उत्पाद विभाग की टीम के वरीय अधिकारियों ने कहा कि सरकारी दुकान में अवैध रूप से नकली शराब नहीं बेचा जाता है. दुकान में रखे सभी शराब की बोतलों को सही पाया गया. हालांकि इस मामले की जांच की जाएगी. इधर ग्रामीणों का कहना है कि नकली विदेशी शराब जब पैकिंग कर बेचा जा रहा है. बेचने वाले सरकारी शराब दुकान के कर्मचारी है तो उक्त दुकान में कैसे सब शराब की बोतले सही है. सरकारी शराब दुकान में नकली शराब की विदेशी बोतले भी बेची जा रही है. इस दुकान को सील न करना उत्पाद विभाग की कार्यशैली को दर्शाता है. इसे भी पढ़ें : इंडी">https://lagatar.in/indie-alliance-is-engaged-in-setting-negative-narrative-has-links-with-scams-babulal/">इंडी
अलायंस निगेटिव नैरेटिव सेट करने में है लगा, घोटालों से रहा है नाता- बाबूलाल
100 रुपये के नकली शराब को 200-500 रुपये में बेचा जाता था
विभिन्न प्रकार ब्रांड के शराब के बोतलों में स्प्रिट डालकर असली शराब बताकर बेचा जा रहा है। इस कारण इस दुकान से शराब का सेवन करने वाले विगत कई वर्षो से कई गंभीर बीमारियों से भी जूझ रहे हैं, एवं कईयों की मौत भी हो चुकी है. हालांकि एक साथ लोगों की मौत न होने के कारण यह मामला तूल नहीं पकड़ता था. छापेमारी दल में अनुमंडल पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो, एसडीपीओ अजीत कुजूर, अंचलाधिकारी समीर कच्छप, कार्यपालक दंडाधिकारी अमन कुमार, थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार मुंडा एवं काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : एनडीए">https://lagatar.in/nda-candidates-enter-campaign-hoping-for-possible-india-ticket/">एनडीएप्रत्याशी उतरे प्रचार में, ‘इंडिया’ के संभावित टिकट की आस में दावेदार
गोरखधंधे में शामिल लोगों को मिलेगी सजा
नकली विदेशी शराब बनाकर लोगों को असली सरकारी शराब के रूप में बेचने एवं जहरीली पदार्थ का उपयोग कर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने के लिए इस शराब के गोरखधंधे में शामिल लोगों को सजा मिलें इसके लिए पुलिस हर संभव कोशिश करेगी. अजीत कुमार कुजूर, एसडीपीओ, घाटशिला
इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-whirlwind-in-bjp-silence-in-congress/">धनबाद: भाजपा में बवंडर, कांग्रेस में सन्नाटा
जल्द की जाएगी गिरफ्तारी
सरकारी शराब दुकान के कर्मचारी नकली शराब कारोबार में लिप्त रहे तो शराब का सेवन करने वालों का क्या हाल होगा. इसमें शामिल सभी लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. यह घटना लोगों के जिंदगी से खिलवाड़ करने की घटना है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सच्चिदानंद महतो, अनुमंडल पदाधिकारी, घाटशिला
[wpse_comments_template]