Search

गिरिडीह: धान व्यापारी से 1.70 हजार रुपए की लूट, बाइकसवार अपराधियों ने दिया अंजाम

Giridih : धान व्यापारी से 1.70 हजार रुपए की लूट हुई है. यह घटना देवरी थाना क्षेत्र के सुखलजोरिया मोड़ के पास  बुधवार की देर रात हुई है. जहां पश्चिम बंगाल में धान बेचकर कारोबारी ट्रक से देवरी थाना क्षेत्र के सुखलजोरिया मोड़ के पास उतरा. इसी बीच बाइक सवार तीन अपराधी उसके पास पहुंचे और मारपीट करते हुए उसके हाथ पर चाकू से वार कर दिया. इसके बाद उससे रुपए लेकर फरार हो गया. पीड़ित कारोबारी ने घटना की सूचना पुलिस को दी.पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें - केंद्र">https://lagatar.in/despite-the-refusal-of-the-center-the-drinking-water-sanitation-department-is-replacing-sbm-personnel/85983/">केंद्र

की मनाही के बावजूद एसबीएम कर्मियों को रिप्लेस कर रहा पेयजल स्वच्छता विभाग

कारोबारी हुआ घायल

अपराधियों के द्वारा किए गए मारपीट में धान कारोबारी उपेंद्र साव घायल हो गया है. जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया. घटना चतरो-चकाई मेन रोड पर देवरी थाना क्षेत्र के सुखलजोरिया मोड़ के पास हुई. घटना की सूचना मिलते ही देवरी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. इसे भी पढ़ें -संसद">https://lagatar.in/parliaments-public-accounts-committee-meeting-on-june-16-due-to-corono-meetings-of-standing-committees-were-stopped/85985/">संसद

की लोक लेखा समिति की बैठक 16 जून को, कोरोना के कारण स्थायी समितियों की बैठकों पर लगा था विराम

अपराधियों ने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था

देवरी थाना क्षेत्र के उसको गांव निवासी उपेंद्र साव ने पुलिस को बताया कि सभी अपराधियों ने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था. जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी. हालांकि सभी की उम्र 30-35 वर्ष के बीच होगी. पीड़ित ने अपराधियों की बाइक का नंबर नोट कर पुलिस दे दिया है. इसे भी पढ़ें -सरकारी">https://lagatar.in/ibas-advice-to-public-sector-banks-in-case-of-deaths-due-to-corona-settle-claims-soon/85979/">सरकारी

बैंकों को IBA की सलाह- कोरोना से मौतों के मामले में दावों का शीघ्र करें निबटारा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp