दिन की पूछताछ के बाद गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को भेजा गया जेल)
कड़ी तैयारियों का आईपीएल पर पड़ता है असर
धोनी ने आगे कहा कि वो चाहे खेले या फिर ना खेले. वो हमेशा चेन्नई सुपर किंग्स के साथ रहेंगे. धोनी ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कड़ी तैयारियों का काफी असर पड़ता है. दो महीने से अधिक समय की कड़ी मेहनत और प्रत्येक खिलाड़ी के जज्बे के कारण सीएसके फाइनल में पहुंच पायी है. कहा कि मैं पिछले चार महीने घर से बाहर हूं. मैं जनवरी से घर से बाहर हूं और मार्च से अभ्यास कर रहा हूं, इसलिए आगे क्या होता है, इस पर बाद में विचार करूंगा. मेरे पास फैसला करने के लिए पर्याप्त समय है.परेशान करने वाले कप्तान है धोनी
धोनी को क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक माना जाता है .लेकिन उन्होंने कहा कि वह परेशान करने वाले कप्तान हो सकते हैं. क्योंकि वह गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में लगातार बदलाव करते रहते हैं. आगे कहा कि आपको विकेट देखना पड़ता है, आपको परिस्थितियों के अनुसार चलना पड़ता है और उस हिसाब से क्षेत्र रक्षण सजाना पड़ता है. इसे भी पढ़ें : पटना:">https://lagatar.in/patna-ruckus-over-the-inauguration-of-the-new-building-of-parliament-rjd-jdu-announced-boycott/">पटना:संसद के नए भवन के उद्घाटन को लेकर घमासान, RJD-JDU ने किया बायकॉट का एलान
धोनी का बल्ला नहीं दिखा पाया ने खास कमाल
आईपीएल 2023 में धोनी के बल्ले ने खास कमाल नहीं दिखाया. उन्होंने अभी तक 15 मैचों में 104 रन बनाये हैं. इस बीच उन्हें घुटने में दर्द भी हो गया था. जिसकी वजह से वो विकेटों के बीच ठीक से दौड़ नहीं लगा पा रहे थे. दर्द से कहराते भी हुए माही ने इस सत्र में सभी मैच खेले. इसे भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-president-draupadi-murmu-offered-prayers-at-baba-mandir-governor-cp-radhakrishnan-received-him-at-the-airport/">देवघर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बाबा मंदिर में की पूजा अर्चना, एयरपोर्ट पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने की आगवानी [wpse_comments_template]