प्रदेश के नोएडा में कार सवार युवकों ने तीन छात्राओं को धक्का मारा, एक छात्रा कौमा में)
डॉ जयपाल सिंह मुंडा ने किया था झारखंड पार्टी का गठन
रांची में जन्मे हॉकी के प्रसिद्ध खिलाड़ी ने आदिवासी नेता मरड़ गोमके के नाम से विख्यात डॉ जयपाल सिंह मुंडा को सन 1928 में एम्सटर्डम हॉलैंड में आयोजित ओलंपिक खेल भारतीय हॉकी टीम के लिए कप्तान नियुक्त किया गया था. इसमें भारत ने पहला पदक प्राप्त किया था. वे सन 1936 को राजनीति में आये और बाद में झारखंड पार्टी का गठन किया. उन्होंने अनुसूचित जनजातियों के बढ़-चढ़कर कार्य किया. इसे भी पढ़ें : बीएयू">https://lagatar.in/bau-training-given-for-advanced-cultivation-of-spices-in-veer-budhu-bhagats-village/">बीएयू: वीर बुधु भगत के गांव में मसाले की उन्नत खेती के लिए दिया प्रशिक्षण
जयंती कार्यक्रम में ये लोग रहे उपस्थित
जयंती कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, अशोक देव, जिला मीडिया प्रभारी निसार खान, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, दिलीप कुमार रवि, मनोज नारायण भगत, कृष्णा किशोर प्रसाद, गुड्डू सिंह, मनोज मोदी, शिव नंदन साहू, बिनोद सिंह, लाल बिहारी सिंह, मो. नौशाद, तस्लीम अंसारी, एजाज अहमद, बाबु खान अधिवक्ता रंजीत कुमार राणा, विजय कुमार सिंह, रामजतन यादव, सैयद अशरफ अली, सुबेश राम, अली हुसैन, मुगेश्वर प्रसाद चौधरी, मो. मुस्ताक, सदरूल होदा, गोबिंद राम, गिरधारी प्रसाद मेहता, असीम कुमार सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें : दुमका">https://lagatar.in/dumka-womans-head-recovered-from-pond-in-sahibganj-brought-to-pjmch-for-examination/">दुमका: साहिबगंज में तालाब से बरामद महिला का सिर जांच के लिए लाया गया पीजेएमसीएच [wpse_comments_template]

Leave a Comment