Search

त्योहारी सीजन में महंगाई का झटका, 3 रुपये महंगी हुई सीएनजी-पीएनजी

LagatarDesk : त्योहारी सीजन में महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को चौतरफा मार पड़ रही है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ा दिये हैं. सीएनजी 3 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी 3 रुपये प्रति एससीएम (स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर) महंगी हो गयी है. बढ़ी हुई कीमतें शनिवार रात से लागू हो गयी हैं.बता दें कि केंद्र सरकार ने एक अक्टूबर से नैचुरल गैस के दामों में 40 फीसदी की वृद्धि का फैसला लिया गया था. जिसके बाद इसकी कीमत अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गयी थी. सरकार के इस फैसले के बाद आईजीएल ने सीएनजी और पीएनजी के दामों में इजाफा किया है. (पढ़ें, बिहार">https://lagatar.in/sudha-milk-becomes-costlier-by-rs-3-in-bihar-new-rate-applicable-from-october-11/">बिहार

में सुधा दूध 3 रुपये हुआ मंहगा, नई रेट 11 अक्टूबर से लागू)

दिल्ली में सीएनजी 78.61 तो पीएनजी 53.59 रुपये बिक रहा

इस बढ़त के बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमत 75.61 से बढ़कर 78.61 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी है. जबकि पीएनजी 50.59 रुपये से बढ़कर 53.59 रुपये प्रति एससीएम हो गयी है. दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी 81.17 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी 53.46 रुपये प्रति एससीएम बिक रहा है. इन शहरों के अलावा भी कई शहरों में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में इजाफा हुआ है. इसे भी पढ़ें : बेरमो">https://lagatar.in/bermo-fire-broke-out-in-two-shops-goods-worth-lakhs-burnt-to-ashes/">बेरमो

: दो दुकानों में लगी आग, लाखों के सामान जलकर राख

इन शहरों में भी बदले सीएनजी के रेट्स

मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी 85.84 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी है. गुरुग्राम में यह 86.94 रुपये में मिल रहा है. जबकि रेवाड़ी में सीएनजी की कीमत 89.07 रुपये, करनाल में 87.27 रुपये, कैथल में 87.27 रुपये, कानपुर, हमीरपुर व फतेहपुर में 89.91 रुपये और अजमेर, पाली व राजसमंद में 88.88 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी है. पीएनजी की बात करें तो करनाल और रेवाड़ी में यह 52.40 रुपये प्रति एससीएम हो गयी है. इसके अलावा गुरुग्राम में 51.79 रुपये, मुजफ्फरनगर, मेरठ व शामली में 56.97 रुपये, अजमेर, पाली व राजसमंद में 59.23 रुपये और कानपुर, हमीरपुर व फतेहपुर में 56.10 रुपये बिक रहा है. इसे भी पढ़ें : लोहरदगा">https://lagatar.in/lohardaga-father-burns-four-year-old-daughter-alive-condition-critical-rims-referred/">लोहरदगा

: पिता ने चार साल की बेटी को जिंदा जलाया, हालत गंभीर, रिम्स रेफर

मार्च से लेकर अबतक 14 बार बढ़े सीएनजी के दाम

गौरतलब है कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने दिल्ली में 7 मार्च 2022 से लेकर अब तक सीएनजी के दामों में 14 बार इजाफा किया है. इस तरह 8 महीने में दिल्ली में सीएनजी 22.60 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो गयी है. आखिरी बार 21 मई को सीएनजी के दाम दो रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाये गये थे. वहीं अप्रैल 2021 से लेकर अब तक दिल्ली में सीएनजी की कीमत 35.21 रुपये प्रति किलोग्राम (लगभग 80 प्रतिशत) तक बढ़ाई जा चुकी है. पीएनजी की बात करें तो अगस्त 2021 से लेकर अब तक इसके दाम में दस बार बढ़ोतरी की जा चुकी है. इस दौरान पीएनजी के दाम में 29.93 रुपये प्रति एससीएम (लगभग 91 फीसदी) का इजाफा किया जा चुका है. इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-fire-breaks-out-in-a-moving-bus-in-nashik-11-people-burnt-alive-30-scorched/">महाराष्ट्र

: नासिक में चलती बस में लगी आग, 11 लोग जिंदा जले, 30 से अधिक झुलसे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp