Kolkata : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ आज चुनाव बाद हुई हिंसा से प्रभावित क्षेत्र कूचबिहार पहुंचे. बता दें कि 2 मई को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बंगाल के कई इलाकों में हिंसा भड़क गयी थी. राज्यपाल धनखड़ ने कूचबिहार पहुंचकर कहा कि वह चुनाव हुई हिंसा से प्रभावित इलाके का दौरा कर रहे हैं .क्योंकि संविधान की रक्षा और बचाव करना उनका कर्तव्य है.
हिंसा केवल बंगाल में ही क्यों हुई?
कूचबिहार में जगदीप धनखड़ ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि चार राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव हुए. पूछा कि हिंसा केवल बंगाल में ही क्यों हुई? श्री धनखड़ का कहना था कि सरकारी तंत्र ने उन्हें जानकारी नहीं दी. कहा कि मैंने निर्णय किया कि मैं हर संभव कदम उठाऊंगा जिससे लोगों का हौसला बढ़े
खबरों के अनुसार कूचबिहार के अलावा जगदीप धनखड़ असम भी जायेंगे, जहां हिंसा से बचकर कुछ लोगों ने शरण ले ली थी. असम के CM हेमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि राज्य में 300 से 400 भाजपा कार्यकर्ताओं ने बंगाल से भागकर शरण ली है. ये लोग राज्य में हुई हिंसा से बचने के लिए भागकर असम आये हैं. असम सरकार की ओर से इन लोगों को खाने और रहने की सुविधा मुहैया कराने का वादा किया गया था.
ममता ने राज्यपाल के दौरे पर जताई थी आपत्ति
इससे पहले CM ममता बनर्जी ने राज्यपाल के कूचबिहार दौरे पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. ममता बनर्जी ने इस दौरे को नियमों का उल्लंघन करार दिया. ममता ने कहा कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ का चुनाव बाद हिंसा से प्रभावित कूच बिहार जिले का योजनाबद्ध दौरा नियमों का सरासर उल्लंघन है.
चुनाव के बाद हिंसा में 16 लोगों की मौत
बता दें कि जगदीप धनखड़ ने सोमवार को कहा था कि वह पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में जायेंगे और हालात का जायजा लेंगे. यह भी कहा था कि दौरे के लिए राज्य सरकार से प्रबंध करने के लिए कहे जाने के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. जान लें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा में 16 लोगों की मौत की बात स्वीकार की थी.
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन बंगाल दौरे पर
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन विजय सांपला ने 13 और 14 मई को बंगाल दौरे पर जायेंगे. वह अपनी टीम के साथ चुनाव के बाद हुई हिंसा में प्रभावित हुए दलित समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे. पूर्व में राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने अनुसूचित जाति आयोग से कहा था कि कोरोना के चलते फिलहाल दौरा टाल दें. लेकिन विजय सांपला ने सरकार के अनुरोध के बाद भी दो दिन के दौरे की बात कही है.