Search

जमशेदपुर : साकची में व्यावसायी के घर से दो करोड़ की चोरी मामले में एसएसपी से मिले सिंहभूम चैम्बर के उपाध्यक्ष

Jamshedpur (Sunil Pandey) : कारोबारी अजय मोदी के साकची राजेंद्रनगर स्थित घर से गहने एवं नकदी की चोरी मामले में अब तक चोरो की गिरफ्तारी एवं सामान बरामद नहीं होने पर बुधवार को सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं अग्रवाल सम्मेलन के उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल ने अजय मोदी के साथ एसएसपी से मुलाकात की. दोनों ने एसएसपी को पूरे मामले से अवगत कराया तथा जल्द कार्रवाई का आग्रह किया. एसएसपी ने दोनों को आश्वस्त किया कि पुलिस जल्द चोरों को गिरफ्तार करेगी तथा चोरी गया सामान भी बरामद करेगी. वार्ता के दौरान एसएसपी ने अपने मातहत अधिकारियों से इस मामले की प्रगति की जानकारी ली. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-naginapuri-of-ward-17-became-hell-due-to-rain-on-tuesday-evening-and-night/">आदित्यपुर

: मंगलवार की शाम और रात हुई बारिश में वार्ड 17 का नगीनापुरी बना नरक

चोरी की घटनाएं बढ़ना चिंताजनक- मुकेश मित्तल

एसएसपी से मुलाकात के दौरान व्यावसायी मुकेश मित्तल ने एसएसपी के सामने शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं के प्रति चिंता भी व्यक्त की की. उन्होंने बताया कि आए दिन शहर में कहीं न कहीं चोरी की घटनाएं हो रही हैं. इन आपराधिक वारदातों पर रोक लगाने की जरूरत है. मुकेश मित्तल ने जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस कप्तान पर भरोसा जताते हुए उम्मीद ज़ाहिर की है कि उन्होंने कई घटनाओं का उदभेदन किया है और उनके नेतृत्व वाली कुशल टीम अजय मोदी के घर से हुई चोरी की घटना का भी पर्दाफाश करेगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-mahua-liquor-being-supplied-in-the-city-and-surrounding-area-by-car-one-arrested-car-recovered/">जमशेदपुर

: कार से शहर व आसपास के क्षेत्र में सप्लाई हो रही महुआ शराब, एक गिरफ्तार, कार बरामद

परिवार संग विदेश गए थे अजय मोदी

दशहरा की छुट्टियां मनाने के लिए अजय मोदी अपने परिवार के सदस्यों के साथ विदेश (सिंगापुर) गए थे. घर पर उनका नौकर था. इसी दौरान चोरों ने घटना को अंजाम दिया. छुट्टियां खत्म होने के बाद जब अजय मोदी अपने घर लौते तो घटना की जानकारी हुई. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी थी और सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. अजय मोदी ने पुलिस पर भरोसा जताते हुए कहा कि जल्द पुलिस चोरो को पकड़ेगी तथा चोरी गया सामान बरामद करेगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-law-college-students-demand-to-organize-regular-classes/">जमशेदपुर

: लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों ने नियमित कक्षा आयोजित कराने की मांग की
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp