Ranchi : फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज का 65वां स्थापना दिवस आज चैंबर भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत संस्थापक अध्यक्ष स्व रायबहादुर हरकचंद जैन एवं संस्थापक मानद सचिव स्व आत्माराम बुधिया के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर नमन के साथ हुई.
चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने सभी पूर्व अध्यक्षों के कार्यकाल में हुई उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए उनके योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा कि 65 वर्ष पूर्व संस्थापक सदस्यों ने 'संगठन ही शक्ति है' के मूल मंत्र पर चैंबर की स्थापना की थी और आज यह संगठन उद्योग-व्यवसाय के विकास में एक वटवृक्ष की तरह खड़ा है.
चैंबर महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने प्रदेश के व्यापारियों, उद्यमियों एवं प्रोफेशनल्स को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने राज्य के सर्वांगीण विकास हेतु सभी को एकजुट होकर योगदान देने का आह्वान किया.
Leave a Comment