Ranchi : झारखंड में कोरोना फिर पांव पसार रहा है. हर दिन 150 से ज्यादा नये मरीजों की पुष्टि हो रही है. वहीं राज्य में संक्रिय मरीजों की संख्या भी 1200 के पार पहुंच गयी है. बीते 24 घंटे में सूबे में 157 नये मरीज मिले. वहीं 153 मरीजों ने कोरोना को मात दी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1236 हो गयी है. राजधानी रांची में कोरोना के सबसे ज्यादा 417 संक्रमित मरीज हैं. (पढ़ें, रिनपास मरीज मौत मामलाः जो नर्सिंग स्टाफ छुट्टी पर थी उसने बयान दिया- पेड़ से गिरकर हुई मौत)
जानें किन जिलों में हैं कितने सक्रिय मरीज
बोकारो में कोरोना के 114, चतरा में 9, देवघर में 146, धनबाद में 19, दुमका में 37, पूर्वी सिंहभूम में 272, गढ़वा में 3, गिरिडीह में 25, गोड्डा में 28, गुमला में 12, हजारीबाग में 42, जामताड़ा में 2, खूंटी में 6, कोडरमा में 31, लातेहार में 16, लोहरदगा में 5, पलामू में 2,
रामगढ़ में 33, रांची में 417, सरायकेला में 11 और पश्चिमी सिंहभूम में 6 सक्रिय मरीज हैं.
इसे भी पढ़ें : अपराधियों पर सख्ती पहली प्राथमिकता, जनता का सहयोग मिले, तो राजधानी को क्राइम फ्री करने पर रहेगा फोकस : एसएसपी
ये जिले संक्रमण मुक्त

पाकुड़, साहेबगंज और सिमडेगा में कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिले हैं. ये तीन जिले संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.

इसे भी पढ़ें : गालूडीह : पुतरु गांव में वर्षों से एक ही भवन में चल रहा आंगनबाड़ी व पीएचसी