Search

सीएम माइंस लीज मामला : सांसद दीपक प्रकाश आज विधि परामर्श के बाद निर्वाचन आयोग में बीजेपी का रखेंगे पक्ष

Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन को माइंस लीज मामले में चुनाव आयोग से नोटिस आने के बाद बीजेपी अलर्ट हो गई है. बीजेपी खेमे में रांची से दिल्ली तक सरगर्मी तेज हो गई है. प्रदेश में पैदा हुए मौजूदा राजनीतिक हालात का बीजेपी कैसे और कितना फायदा उठा सकती है इसपर गहन मंथन चल रहा है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश भी दिल्ली पहुंच गए हैं. जहां मुख्यमंत्री के मामले पर वे पार्टी के सीनियर लीडर्स और कानून के जानकारों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद दीपक प्रकाश निर्वाचन आयोग में पार्टी की ओर से पक्ष रखेंगे. गौरतलब है कि हेमंत सोरेन को आवंटित हुई माइंस लीज मामले में बीजेपी के ही लेटरपैड पर राज्यपाल को पत्र दिया गया था. इसलिए आरोपों की सत्यता और सबूत क्या है इसका पक्ष निर्वाचन आयोग के सामने रखने का जिम्मा दीपक प्रकाश को दिया गया है. इसे भी पढ़ें - CMIE">https://lagatar.in/cmie-report-unemployment-rate-increased-in-india-7-83-percent-in-april-jharkhands-unemployment-rate-was-14-2-percent/">CMIE

Report : भारत में बेरोजगारी दर बढ़ी, अप्रैल में 7.83 फीसदी रही, झारखंड में अनएम्प्लॉयमेंट रेट 14.2 फीसदी

मुख्यमंत्री के सभी विभागों की हालत खराब- दीपक प्रकाश

उधर दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री के पास रखे विभागों की हालत पर भी सवाल खड़ा किया है. उन्होने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिन विभागों के मंत्री हैं उन सबका बुरा हाल है. सीएम ने खान मंत्री होकर अपने सलाहकार और विधायक प्रतिनिधि को खान आवंटित किया. वहीं ऊर्जा मंत्री के रूप में उन्होंने मुफ्त बिजली का झूठा वादा किया और राज्य में बिजली संकट पैदा हो गई. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-news-ranchi-news-hearing-begins-in-obc-reservation-case-in-jharkhand-panchayat-elections-eyes-on-the-decision/">झारखंड

पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण मामले में सुनवाई शुरू, फैसले पर टिकी नजर

उद्योग से लेकर सूचना जनसंपर्क विभाग तक मची है लूट

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने उद्योग मंत्री के तौर पर अपनी पत्नी और साली के नाम पर जमीन आवंटित कर दी. गृह मंत्रालय भी हेमंत सोरेन ने रखा है और राज्य की पूरी विधि व्यवस्था चौपट हो गई है. सूचना और जनसंपर्क विभाग के मंत्री के तौर पर जनता के पैसे से खुद के प्रचार में करोड़ों खर्च कर दिया. हेमंत के पास कानून मंत्रालय भी हैं, लेकिन वे खुद कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. सड़क मंत्रालय का प्रभार अपने पास रखकर 26 महीने में 26 किलोमीटर सड़क तक उन्होंने नहीं बनाया. वन और पर्यावरण मंत्रालय भी अपने पास रखकर वो खनिज संपदा को लुटवा कर पर्यावरण को नुकसान करवा रहे हैं. इसे भी पढ़ें - Corona">https://lagatar.in/corona-update-3205-new-cases-of-corona-found-in-24-hours-31-people-died/">Corona

update : 24 घंटे में कोरोना के मिले 3205 नये मामले, 31 लोगों की हुई मौत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp