जासूसी मामला फिर सुर्खियों में, सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई, जांच कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट)
उप समितियों का किया गया गठन
महायज्ञ समिति की बैठक में पूजा पंडाल, साउंड बॉक्स, पूजा का सामान, कलश यात्रा, प्रतिमा और संध्या कार्यक्रम आदि पर विचार किया गया. महायज्ञ के आयोजन के लिए कई उप समितियों का भी गठन किया गया. महायज्ञ समिति के महासचिव सुदामा प्रसाद गुप्ता और मीडिया प्रभारी चंद्रप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि आगामी 26 सितंबर से श्रीरामचरितमानस नवाह्न परायण पाठ महायज्ञ का शुभारंभ किया जायेगा. उन्होंने महायज्ञ समिति के सदस्यों से वार्षिक शुल्क जमा कराने का आग्रह किया. इसके अलावा नगरवासियों से अपील की कि तन, मन व धन से इस कार्यक्रम में सहयोग करें. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-investigation-of-tender-irregularity-case-not-completed-in-3-months-dc-ordered-ddc-to-investigate/">बोकारो: 3 माह में नहीं हुई टेंडर अनियमितता मामले की जांच पूरी, डीसी ने डीडीसी को दिया था जांच का आदेश
बैठक में समिति के सदस्य और अन्य लोग रहे उपस्थित
बता दें कि बैठक का आयोजन स्थानीय व्यवसायी अशोक कुमार महलका के आवासीय परिसर में किया गया था. जिसमें महासमिति के संरक्षक सह स्थानीय विधायक वैद्यनाथ राम भी उपिस्थत रहे. इसके अलावा महायज्ञ समिति के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार महलका, विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार, डॉ विशाल शर्मा, डॉ विनय कुमार, समेत समिति के कई सक्रिय सदस्य व अन्य लोग उपस्थित रहे.इसे भी पढ़ें : रईसों">https://lagatar.in/reversal-in-the-list-of-rich-mukesh-ambani-jumped-from-10th-place-to-9th-warren-buffet-slipped-to-7th/">रईसों
की लिस्ट में उलटफेर, मुकेश अंबानी 10वें पायदान से छलांग लगाकर 9वें पर पहुंचे, वॉरेन बफे 7वें नंबर पर फिसले

Leave a Comment