Kolkata: बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराकर तीसरी बार मुख्यमंत्री बनीं ममता बनर्जी काफी उत्साहित हैं. और वे लगातार एक तरफ प्रशासनिक तो, दूसरी ओर पार्टी संगठन की बैठक बुला रही हैं. चुनाव नतीजे आने के बाद पहली बार ममता ने 5 जून को तृणमूल भवन में पार्टी की संगठन की बैठक बुलाई है. इस बैठक में सभी सांसदों, विधायकों, जिलाध्यक्षों को मौजूद रहने को कहा गया है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में ममता संगठन स्तर पर बड़े फेरबदल कर सकती हैं. साथ ही आगामी नगर निकाय चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अहम निर्देश पार्टी नेताओं को ममता दे सकती हैं.
इसे भी पढ़ें- “यास”">https://lagatar.in/yas-disrupts-many-trains-of-bihar-jharkhand-due-to-heavy-rains/76726/">“यास”
से भारी बारिश के कारण बिहार-झारखंड की कई ट्रेनों का परिचालन बाधित
टीएमसी संगठन की 5 जून को अहम बैठक
पार्टी के महासचिव व मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि कार्यकारिणी की बैठक दोपहर दो बजे होगी. जबकि विधायक, सांसद और जिलाध्यक्षों के साथ बैठक दोपहर 3 बजे से होगी. पार्टी संगठन की दृष्टि से यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. पार्टी की ओर से पहले ही एक व्यक्ति एक पद की नीति की घोषणा की गई है. ऐसे में कई मंत्री जो जिलाध्यक्ष हैं, उनके पद में फेरबदल किए जाने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- सारण">https://lagatar.in/due-to-stormy-rains-in-saran-the-bridges-bridge-collapsed-the-road-connectivity-of-bihar-up-was-broken/76228/">सारण
में तूफानी बारिश से पुल का मुहाना धंसा, बिहार-यूपी का सड़क संपर्क टूटा
पार्टी संगठन में बड़े फेरबदल की संभावना
चुनाव में अच्छा काम करने वाले नेताओं का कद बढ़ सकता है. वहीं जिनका प्रदर्शन बेहतर नहीं है उनका पर भी कतरा जा सकता है. साथ ही इस बैठक में चुनाव के दौरान तृणमूल छोड़कर भाजपा में गए नेताओं की वापसी को लेकर भी चर्चा हो सकती है. क्योंकि कई नेता तृणमूल में वापसी के लिए ममता से गुहार लगा चुके हैं. आपको बता दें कि 294 सीटों वाली बंगाल विधानसभा के लिए हुए चुनाव में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. 292 सीटों के लिए हुए चुनाव में तृणमूल ने कुल 213 सीटों पर विजय के साथ बंगाल की बागडोर फिर से संभाली है.
इसे भी पढ़ें- मोतिहारी">https://lagatar.in/fir-motihari-accused-killing-husband-association-with-lover-fir-lodged/76207/">मोतिहारी
में महिला पर प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज
[wpse_comments_template]

Leave a Comment