Search

चैंबर की 61वीं आमसभा में रक्षा राज्यमंत्री हुए शामिल

Ranchi : फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FJCCI) की 61वीं वार्षिक आमसभा शनिवार को चैंबर भवन में भव्य रूप से संपन्न हुई. इस अवसर पर रक्षा राज्य राज्यमंत्री संजय सेठ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. सभा में राज्य के सभी उद्योगपति, व्यापारी और प्रोफेशनल्स बड़ी संख्या में शामिल हुए.


सभा में वर्तमान कार्यकारिणी ने पूरे साल की गतिविधियों और उपलब्धियों का लेखा-जोखा पेश किया. इसमें उद्योग-व्यापार से जुड़े हितों की रक्षा, कारोबारी माहौल को बेहतर बनाने के लिए पहल, सरकार के समक्ष दिए गए नीतिगत सुझाव और सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में चैंबर की भागीदारी शामिल रही.

 

वार्षिक आमसभा के साथ ही रविवार (21 सितंबर) को होने वाले चैंबर चुनाव की रूपरेखा भी तय की गई. सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. इस चुनाव में कुल 44 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 21 प्रतिनिधियों का चयन किया जाएगा.

. पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
. मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे.
. नई कार्यकारिणी 1 अक्टूबर से पदभार ग्रहण करेगी.

 

सांसद संजय सेठ ने अपने संबोधन में कहा कि चैंबर का चुनाव केवल संगठन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे व्यापारी वर्ग की आवाज है. उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इस चुनाव से उनकी उम्मीदें जुड़ी हैं. 

 

साथ ही कहा कि जल्द ही रांची शहर को नया तोहफा मिलने वाला है. उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे मतदान में सक्रिय भागीदारी निभाएं और अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें. उन्होंने घोषणा की कि मतदान के दिन वे स्वयं भी उपस्थित रहने का प्रयास करेंगे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp