Search

अंडरवर्ल्ड से कथित संबंधों पर एनसीपी नेता नवाब मलिक से पूछताछ, सुबह-सुबह मलिक को ED कार्यालय लाया गया

Mumbai : आज बुधवार सुबह महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम अपने साथ ले गयी. खबर है कि ईडी के अधिकारी सुबह पांच बजे नवाब मलिक के आवास पहुंचे और उन्हें अपने साथ ED कार्यालय ले गये. जानकारी के अनुसार ईडी ने उन्हें अंडरवर्ल्ड से कथित संबंधों वाली एक संपत्ति के सिलसिले में तलब किया है. उसी सिलसिले में नवाब मलिक को ED दफ्तर ले जाया गया. सूत्रों के अनुसार  अभी नवाब मलिक को हिरासत या गिरफ्तार नहीं किया गया है. इसे भी पढ़ें : Ilker">https://lagatar.in/ilker-aycis-erdogan-connection-tata-will-not-be-able-to-appoint-air-india-ceo-doubt-on-getting-green-signal-of-modi-government/">Ilker

 Ayci का एर्दोआन कनेक्शन, एयर इंडिया का सीईओ नियुक्त नहीं कर पायेगा टाटा! मोदी सरकार की हरी झंडी मिलने पर संशय

नवाब मलिक की यह जमीन कुर्ला इलाके में है

जान लें कि पूर्व में नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा था. ईडी के अधिकारी उनसे एक प्रॉपर्टी में अंडरवर्ल्ड के लिंक होने के मामले की जांच करना चाहते थे. फिलहाल पूछताछ जारी है. सूत्रों के अनुसार  ईडी को शक है कि नवाब मलिक की इस जमीन में अंडरवर्ल्ड के लोग भी जुड़े हो सकते हैं.  नवाब मलिक की यह जमीन कुर्ला इलाके में है. जिसको लेकर कुछ दिनों पहले उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. बता दें कि जिस जगह पर ईडी कार्यालय है ,वहीं से कुछ कदम के फासले पर एनसीपी का प्रादेशिक कार्यालय है. ऐसे में इस बात की भी संभावना है कि एनसीपी कार्यकर्ता ईडी कार्यालय के बाहर जमा हो सकते हैं. यहां की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. इसे भी पढ़ें : आज">https://lagatar.in/today-bajrang-dals-demonstration-in-karnataka-tejashwi-surya-met-the-relatives-of-the-deceased-curfew-till-6-am-on-friday/">आज

बजरंग दल का कर्नाटक में प्रदर्शन, तेजस्वी सूर्या मृतक के परिजनों से मिले,  शुक्रवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू  

महाविकास अघाड़ी के नेताओं पर ही ईडी की कार्रवाई क्यों हो रही है

शिवसेना के सांसद संजय राउत ने नवाब मलिक से पूछताछ को लेकर कहा कि  भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ जो भी अपनी आवाज उठाता है, उसे केंद्रीय जांच एजेंसियों के जरिए डराने धमकाने का काम काफी दिनों से किया जा रहा है. आज भी ईडी ने वही किया है.  कहा कि  सिर्फ महाविकास अघाड़ी के नेताओं पर ही ईडी के अधिकारियों की कार्रवाई क्यों हो रही है? क्या भाजपा के नेताओं पर कोई भी मामला नहीं है. या वह सब बिल्कुल दूध के धुले हुए हैं. मुझे पूरा यकीन है कि शाम तक नवाब मलिक घर जरूर लौटेंगे. 2024 के बाद इन सब की भी जांच होगी. आने वाले दिनों में मैं कई भाजपा नेताओं और अधिकारियों के बारे में खुलासा करूंगा.  भले ही मुझे कितनी भी बड़ी कीमत क्यों ना चुकानी पड़े. इसे भी पढ़ें : UP">https://lagatar.in/up-election-2022-mayawati-surprised-by-praising-amit-shah-saying-voting-for-sp-means-supporting-gunda-raj/">UP

Election 2022:  मायावती ने अमित शाह की तारीफ कर चौंकाया, कहा, सपा को वोट देने का मतलब है गुंडा राज को समर्थन देना
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp