Search

दानापुर रेल मंडल के सभी स्‍टेशनों पर नई व्‍यवस्‍था लागू, यात्रा से पहले जान लें

Patna: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बिहार सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के आधार पर राज्य में लॉकडाउन लागू किया गया है. इसके चलते रेलवे की व्‍यवस्‍था पर भी असर पड़ रहा है. लॉकडाउन लगाए जाने के बाद कई मार्गों की ट्रेनों में यात्री घट गए हैं. तो कई ट्रेनों का परिचालन तो बंद ही कर दिया गया है. अब रेलवे ने एक बड़ा फैसला यात्री आरक्षण व्‍यवस्‍था को लेकर किया है. अब दानापुर रेल मंडल के सभी स्‍टेशनों पर यात्री आरक्षण व्‍यवस्‍था का समय घटा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- सारण">https://lagatar.in/due-to-stormy-rains-in-saran-the-bridges-bridge-collapsed-the-road-connectivity-of-bihar-up-was-broken/76228/">सारण

में तूफानी बारिश से पुल का मुहाना धंसा, बिहार-यूपी का सड़क संपर्क टूटा

सीनियर वाणिज्‍य अधिकारी ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

रेलवे का दावा है कि लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पहली जून तक दानापुर मंडल के सभी आरक्षण कार्यालय को द्वितीय पाली में बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में शुक्रवार को दानापुर मंडल के वरीय वाणिज्य अधिकारी आधार राज की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. यानि कि अब रेलवे का रिजर्वेशन काउंटर सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक ही खुला रहेगा.

इसे भी पढ़ें- मोतिहारी">https://lagatar.in/fir-motihari-accused-killing-husband-association-with-lover-fir-lodged/76207/">मोतिहारी

में महिला पर प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

आरक्षण पर्यवेक्षकों को आदेश से कराया गया अवगत

सभी स्टेशनों के मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षकों को इस आदेश से अवगत करा दिया गया है. यह आदेश आज से ही लागू माना जाएगा. द्वितीय पाली में केवल पटना जंक्शन पर विशेष आरक्षण काउंटर खोला जाएगा जहां से जरुरतमंद यात्रियों को आरक्षित टिकट मिल सकेगा. आरक्षण काउंटर के दूसरी पाली में बंद रहने के कारण आरक्षण कर्मचारी भी अब सड़क पर नहीं निकल सकेंगे.

इसे भी पढ़ें- सारण">https://lagatar.in/due-to-stormy-rains-in-saran-the-bridges-bridge-collapsed-the-road-connectivity-of-bihar-up-was-broken/76228/">सारण

में तूफानी बारिश से पुल का मुहाना धंसा, बिहार-यूपी का सड़क संपर्क टूटा

कर्मचारियों को भी अकारण नहीं निकलने का संदेश

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कोरोना संक्रमण के कारण जारी लॉकडाउन से अधिकांश लोग अपने घरों से निकल भी नहीं रहे थे. कुछ लोग आरक्षित टिकट के बहाने सड़क पर निकल रहे थे. जिसके कारण लॉकडाउन में सख्ती नहीं बरती जा रही थी. आम लोगों को लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराने एवं रेल कर्मचारियों को भी अकारण घर से नहीं निकलने देने के लिए ही यह आदेश जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/bihar-2568-new-patients-found-in-24-hours-98-deaths-infection-rate-rises/76001/">बिहार

: 24 घंटे में मिले 2568 नये मरीज, 98 की मौत, संक्रमण दर बढ़कर 2.10 फीसदी पहुंची

पटना जंक्‍शन पर इमरजेंसी के लिए खुलेंगे 2 काउंटर

अब दानापुर मंडल के किसी भी स्टेशन (पटना जंक्शन को छोड़कर) पर दूसरी पाली में आरक्षण काउंटर्स को बंद रखा जाएगा. हालांकि पटना जंक्शन पर इमरजेंसी के लिए 2 काउंटर खोले जाएंगे. बिहार सरकार की ओर से अगर लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा तो इस आदेश को भी आगे तक बढ़ाया जा सकता है.

[wpse_comments_template]

Follow us on WhatsApp