Ranchi: तमाड़ और बुंडू प्रखंड केकांची नदी पर बना पुल परिचालन शुरू होने से पहले ही गिर गया. जिसका जायजा लेने के लिए अभियंताओं का दल और सीआईडी विभाग के पदाधिकारी पुल का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण करने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए अधीक्षण अभियंता रमाकांत तिवारी कार्यपालक अभियंता बृजेश कुमार वर्मा ने बताया की, इस पुल का निर्माण लगभग 14 करोड़ की लागत से कराया गया था. संवेदक को निर्माण कार्य के समय अवधि 5 वर्ष तक पूरा करने के साथ देख-रेख भी करना है. लिहाजा क्षतिग्रस्त पुल का सारा खर्च संवेदक से कराया जाएगा. और नहीं करने कि स्थिति में उस संवेदक को को काली सूची में डाली दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- CM">https://lagatar.in/cm-directs-a-high-level-investigation-into-the-fall-of-haradih-budhadih-bridge-over-the-kanchi-river/76384/">CM
ने कांची नदी पर बने हाराडीह-बुढ़ाडीह पुल के गिरने की उच्चस्तरीय जांच का दिया आदेश
देखिए वीडियो-
‘जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर होगी कार्रवाई’
पुल का निर्माण कार्य सत्र 2014-2015 में शुरू किया गया था. जो 2017-2018 (दो हजार सत्रह अट्ठारह) में पूरा हो गया. पुल निर्माण के काम में गड़बड़ी की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी और दोषी पर कार्रवाई भी होगी. इधर सरकार के निर्देश पर सीआईडी के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार महतो के नेतृत्व में विभाग के अधिकारियों का दल घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. और अभियंताओं से बातचीत कर इस स्थिति से अवगत हुए हैं. आगे फिर जांच कर सरकार को रिपोर्ट सौंपी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- तमाड़">https://lagatar.in/haradih-budhadih-bridge-over-tamchi-river-costing-crores-in-tamar-demolished/72882/">तमाड़
में कांची नदी पर करोड़ों की लागत से बना हाराडीह बुढ़ाडीह पुल ध्वस्त
[wpse_comments_template]

Leave a Comment