Search

पटना : नीलकमल सरिया फैक्ट्री में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, 9 मजदूर घायल

Patna : जिले के नदी थाना क्षेत्र के नीलकमल सरिया फैक्ट्री में गैस सिलेंडर फटा. जिसमें काम कर रहे 9 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल 9 मजदूरों में से 1 मजदूर की स्थिति काफी गंभीर बतायी जा रहा है. सभी घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है.

लोहा गलाने के दौरान स्क्रैप में रखा एक गैस सिलेंडर फट गया


स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में लोहा गलाने के दौरान स्क्रैप में रखा एक गैस सिलेंडर फट गया. जिसकी चपेट में आने से 9 मजदूर घायल हो गए. सिलेंडर फटने से फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई.

सभी घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया


घटना के बारे में घायल मजदूरों के परिजनों ने बताया कि फैक्ट्री में लोहा गलाने का काम हो रहा था. लोहा गलाने के दौरान ही स्क्रैप में रखा गैस सिलेंडर अचानक से ब्लास्ट हो गया. जिसमें 9 मजदूर घायल हो गए. घायल मजदूरों में 4 मजदूर छपरा जिले के रहने वाले है, जिनका इलाज अगम कुआं स्थित स्टार हॉस्पिटल चल रहा है. वहीं 5 घायल मजदूरों को अगमकुआं स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp