Dhanbad: सिंदरी विधानसभा अंतर्गत मेटियाला पंचायत के माचा माहुल गांव के लोग कोविड गाइडलाइन का पालन तो कर रहे हैं. लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के डर से नहीं, सहिया और पीडीएस दुकानदार की धमकी से. गांव के लोगों का कहना है कि सहिया द्वारा कहा जाता है कि, स्वास्थ केंद्र पर जाकर वैक्सीन ले लें, अन्यथा पेंशन बंद हो जाएगा. साथ ही पीडीएस दुकानदार का भी यही कहना है कि, वैक्सीन नहीं लेने पर राशन बंद हो जाएगा. लिहाजा कुछ लोग इस डर से वैक्सीन ले रहे हैं. आपको बता दें कि माचा माहुल गांव में लगभग 1400 सौ की आबादी रहती है.आपको बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए इस गांव के 45 वर्ष से ऊपर के कुछ ही लोग कोविड वैक्सीन का पहला डोज लिए और अब वो लोग भी दूसरा डोज नहीं लेना चाहते हैं. क्योंकि वैक्सीन के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ जा रही है. जिसके कारण लोगों मे भय का माहौल बना हुआ है. गांव में फिलहाल कोरोना संक्रमित मरीज तो नहीं हैं. लेकिन कुछ दिन पूर्व कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है.
लगातार न्यूज के संवादाता ने इसकी पुष्टी के लिए मेटियाला पंचायत के मुखिया मुजाहिद से दूरभाष पर बात की. जिसमें उन्होंने बताया कि कोरोना से निजात पाने के लिए अप्रैल महीने में वैक्सीनेशन और कोरोना जांच की गई थी. जिसमें 45 वर्ष से ऊपर के कुछ ही लोग पहुँचे. उन्होंने कहा कि एक किलोमीटर पर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र है. और लगभग 14 किलोमीटर पर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र (गोबिंदपुर) है. जहां प्रत्येक सप्ताह ANM आया करती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अभी इस गांव में कोई कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है. हालांकि गांव में मार्च से अभी तक कोविड से एक व्यक्ति की ही मौत हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि 2020 में लगे लॉकडाउन के कारण सैकड़ों मजदूर कोरोना जांच करा अपने गांव आये. लेकिन 2021 में कुछ मजदूर फिर रोजगार के लिए बाहर गए थे. जो फिर से वापस अपने गांव लौट आए हैं. उन्होंने महिलाओं की डिलेवरी को लेकर कहा कि इसकी जानकारी सहिया ही दे सकती है. लेकिन गर्भवती महिलाओं को ममता वाहन की सुविधा मिलती है. गांव के अधिकतर लोग फिलहाल कोरोना के डर से प्राइवेट अस्पताल में ही इलाज करा रहे हैं.
वहीं जब मुखिया से वैक्सीन नहीं लेने पर पेंशन और राशन बंद कर देने का जिक्र किया गया, तो उन्होंने जवाब दिया कि, इस तरह की भ्रामक बात करना गलत है. स्वास्थ विभाग को वैक्सीन के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा जगरूक करना चाहिए. ताकि ग्रामीण बढ़ चढ़कर वैक्सीनेशन में हिस्सा लें. इस तरह की धमकी देने से ग्रामीणों का मनोबल टूटेगा और वो वैक्सीन नहीं लेंगे. जिससे कोरोना के संक्रमण की चेन को तोड़ने में परेशानी होगी. साथ ही मुखिया मुजाहिद ने लगातार न्यूज के माध्यम से ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि, कोरोना को मात देने के लिए सरकार के गाइडलाइन का पालन करें. और बढ़ चढ़कर वैक्सीनेशन कराएं. ताकि बढ़ते कोरोना के संक्रमण पर अंकुश लगाया जा सके. वहीं जिला परिषद संख्या 11 के प्रत्याशी राजेश मंडल ने कहा कि, ग्रामीणों को वैक्सीन के लिए जगरूक किया जाए. और वैक्सीन को लेकर गलत सूचना देनेवालों पर कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि जगरूकता की कमी के कारण लोगों में वैक्सीन को लेकर भय का माहौल बना हुआ है.