Search

पीएम मोदी ने कहा, मां काली पूरे भारत की भक्ति का केंद्र हैं, उनका आशीर्वाद देश पर बना रहे...लीना मणिमेकलाई, महुआ मोइत्रा ने सुना क्या!

NewDelhi : मां काली पूरे भारत की भक्ति का केंद्र हैं. उनका आशीर्वाद देश पर बना रहे. प्रधानमंत्री मोदी आज स्वामी आत्मस्थानानंद की जन्मजयंती कार्यक्रम को (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बेलूर मठ का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें वहां जब भी जाना होता था, तो गंगा के तट पर बैठे हुए दूर मां काली का मंदिर दिखाई देता था. तब एक स्वाभाविक लगाव बन जाता था. देवी काली पर जारी पोस्टर विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह बयान चर्चा में है. पीएम मोदी ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, जब आस्था इतनी पवित्र हो तो शक्ति साक्षात हमारा पथ प्रदर्शन करती है. कहा कि मां काली का असीम आशीर्वाद हमेशा भारत के साथ है. भारत इसी आध्यात्मिक ऊर्जा को लेकर आज विश्व कल्याण की भावना से आगे बढ़ रहा है. मोदी ने स्वामी रामकृष्ण परमहंस को याद करते हुए कहा कि उन्होंने मां काली का साक्षात्कार किया था. परमहंस कहते थे, सम्पूर्ण जगत, चर-अचर, सब कुछ मां की चेतना से व्याप्त है. यही चेतना बंगाल की काली पूजा में दिखती है. यही चेतना बंगाल और पूरे भारत की आस्था में दिखती है. इसे  भी पढ़ें :  पीएम">https://lagatar.in/cm-arrives-in-deoghar-to-take-stock-pms-arrival-wife-kalpana-sang-worships-at-baba-temple/">पीएम

के देवघर आगमन का जायजा लेने पहुंचे CM,पत्नी कल्पना संग की बाबा मंदिर में पूजा

अमित मालवीय ने TMC पर हल्ला बोला

प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बाद भाजपा आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने ममता बनर्जी पर हमला किया. उन्होंने Tweet किया, पीएम मोदी ने भक्तिभाव से मां काली के बारे में बात की, कि कैसे वे न सिर्फ बंगाल बल्कि पूरे भारत के लिए श्रद्धा का केंद्र हैं. दूसरी तरफ TMC की एक सांसद मां काली का अपमान करती है और ममता बनर्जी उस सांसद के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय मां काली को लेकर दिये गये निंदनीय बयान का बचाव करती हैं.

लीना मणिमेकलाई के खिलाफ FIR, लुकआउट सर्कुलर जारी

डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई ने कुछ दिन पूर्व डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का पोस्टर शेयर किया था. इसमें मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया है. इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट डाला, जिसमें शिव पार्वती बने कलाकारों को सिगरेट पीते दिखाया गया था. इसके बाद लीना के खिलाफ कई राज्यों में मामले दर्ज किये गये है. ट्विटर से उनका अकाउंट ब्लॉक करने की भी मांग की गयी है. भोपाल की क्राइम ब्रांच ने उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. इसे  भी पढ़ें :  असम">https://lagatar.in/assam-riding-on-a-bike-in-the-costume-of-shiva-parvati-and-quarreled-in-the-middle-of-the-road-man-and-women-arrested/">असम

: शिव-पार्वती की वेशभूषा में बुलेट पर सवारी करना, बीच सड़क पर झगड़ना पड़ा भारी, युवक-युवती गिरफ्तार

उत्तराखंड के हरिद्वार में  FIR दर्ज

उत्तराखंड के हरिद्वार में भी लीना मणिमेकलई और 10 अन्य लोगों पर FIR दर्ज की गयी है. जिन 11 लोगों के खिलाफ यह शिकायत दर्ज की गयी है, उनमें लीना मणिमेकलई के साथ असोसिएट प्रोड्यूसर आशा पोन्नाचन, को-राइटर और एडिटर श्रवण समेत फिल्म का क्रू शामिल है.

विवाद में TMC सांसद महुआ मोइत्रा की एंट्री

काली के पोस्टर विवाद में 4 जुलाई को TMC सांसद महुआ मोइत्रा कूद पड़ी. . मोइत्रा ने कहा कि धर्म की आजादी सभी को होनी चाहिए. तारापीठ में मां काली को शराब चढ़ाई जाती है. मेरे लिए काली, मांस खाने वाली, शराब स्वीकार करने वाली देवी हैं. महुआ के इस बयान पर हंगामा शुरू हो गया, जिसके बाद TMC ने उनके बयान से किनारा कर लिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp