स्वामी रामकृष्ण परमहंस, एक ऐसे संत थे जिन्होंने माँ काली का स्पष्ट साक्षात्कार किया था, जिन्होंने माँ काली के चरणों में अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया था। वो कहते थे- ये सम्पूर्ण जगत, ये चर-अचर, सब कुछ माँ की चेतना से व्याप्त है। यही चेतना बंगाल की काली पूजा में दिखती है: PM
— PMO India (@PMOIndia) July">https://twitter.com/PMOIndia/status/1546004883140407297?ref_src=twsrc%5Etfw">July
10, 2022
देवी काली पर जारी पोस्टर विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह बयान चर्चा में है. पीएम मोदी ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, जब आस्था इतनी पवित्र हो तो शक्ति साक्षात हमारा पथ प्रदर्शन करती है. कहा कि मां काली का असीम आशीर्वाद हमेशा भारत के साथ है. भारत इसी आध्यात्मिक ऊर्जा को लेकर आज विश्व कल्याण की भावना से आगे बढ़ रहा है. मोदी ने स्वामी रामकृष्ण परमहंस को याद करते हुए कहा कि उन्होंने मां काली का साक्षात्कार किया था. परमहंस कहते थे, सम्पूर्ण जगत, चर-अचर, सब कुछ मां की चेतना से व्याप्त है. यही चेतना बंगाल की काली पूजा में दिखती है. यही चेतना बंगाल और पूरे भारत की आस्था में दिखती है. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/cm-arrives-in-deoghar-to-take-stock-pms-arrival-wife-kalpana-sang-worships-at-baba-temple/">पीएम<
इसे भी पढ़ें : दक्षिण">https://lagatar.in/indiscriminate-firing-at-a-bar-in-johannesburg-south-africa-14-killed/">दक्षिणPrime Minister Narendra Modi speaks reverentially about Maa Kaali being the center of devotion, not just for Bengal but whole of India. On the other hand, a TMC MP insults Maa Kaali and Mamata Banerjee instead of acting against her, defends her obnoxious portrayal of Maa Kaali... pic.twitter.com/6O4vYGkasi
">https://t.co/6O4vYGkasi">pic.twitter.com/6O4vYGkasi
— Amit Malviya (@amitmalviya) July">https://twitter.com/amitmalviya/status/1546011645129916419?ref_src=twsrc%5Etfw">July
10, 2022
अफ्रीका के जोहानिसबर्ग के बार में अंधाधुंध फायरिंग, 14 लोगों की मौत की खबरदेवी काली पर जारी पोस्टर विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह बयान चर्चा में है
के देवघर आगमन का जायजा लेने पहुंचे CM,पत्नी कल्पना संग की बाबा मंदिर में पूजा
अमित मालवीय ने TMC पर हल्ला बोला
प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बाद भाजपा आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने ममता बनर्जी पर हमला किया. उन्होंने Tweet किया, पीएम मोदी ने भक्तिभाव से मां काली के बारे में बात की, कि कैसे वे न सिर्फ बंगाल बल्कि पूरे भारत के लिए श्रद्धा का केंद्र हैं. दूसरी तरफ TMC की एक सांसद मां काली का अपमान करती है और ममता बनर्जी उस सांसद के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय मां काली को लेकर दिये गये निंदनीय बयान का बचाव करती हैं.लीना मणिमेकलाई के खिलाफ FIR, लुकआउट सर्कुलर जारी
डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई ने कुछ दिन पूर्व डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का पोस्टर शेयर किया था. इसमें मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया है. इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट डाला, जिसमें शिव पार्वती बने कलाकारों को सिगरेट पीते दिखाया गया था. इसके बाद लीना के खिलाफ कई राज्यों में मामले दर्ज किये गये है. ट्विटर से उनका अकाउंट ब्लॉक करने की भी मांग की गयी है. भोपाल की क्राइम ब्रांच ने उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. इसे भी पढ़ें : असम">https://lagatar.in/assam-riding-on-a-bike-in-the-costume-of-shiva-parvati-and-quarreled-in-the-middle-of-the-road-man-and-women-arrested/">असम: शिव-पार्वती की वेशभूषा में बुलेट पर सवारी करना, बीच सड़क पर झगड़ना पड़ा भारी, युवक-युवती गिरफ्तार

Leave a Comment