Palamu: पुलिस ने राजमिस्त्री हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के जोरकट से 2 लोगों गिफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आपको बता दें कि आज से 5 दिन पहले सदर थाना क्षेत्र के दुबियाखांड़ के जंगल से एक युवक का शव बरामद किया गया था. जांच पड़ताल के क्रम में युवक की पहचान जितेंद्र सिंह पाटन थाना क्षेत्र के रूप में की गई थी. शव बरामदगी के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू किया था. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने रविंद्र सिंह और मुकेश सिंह को गिरफ्तार किया है.
महिला मजदूर के साथ दुर्व्यवहार के कराण हत्या
गिरफ्तार आरोपियों के अनुसार सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया है कि मृतक जितेंद्र सिंह राजमिस्त्री का काम किया करता था और कुछ दिनों से दुबियाखाड़ गांव में राजमिस्त्री का काम कर रहा था. काम करने के दौरान एक महिला मजदूर के साथ जबरन संबंध बनाने के लिए का प्रयास किया था. जिसकी सूचना महिला मजदूर ने अपने पति रविंदर सिंह को राजमिस्त्री के करतूत की जानकारी दी. जिसपर रविंद्र सिंह ने गुस्से में अपने भतीजे मुकेश सिंह को लेकर राजमिस्त्री जितेंद्र सिंह को कुल्हाड़ी से गर्दन पर प्रहार कर दिया. और शव को दुबियाखाड़ जंगल में फेंक दिया था.