Search

सुपौल में अवैध शराब कारोबारियों पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला

Supaul: सदर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में अवैध शराब कारोबारियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया. लोगों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर बरसाए. जिसमें तीन पुलिस कर्मियों को चोट भी लगी है. मोहल्ले वालों ने पुलिस की दो बाइक को भी रोक लिया. हालांकि पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इनके पास से 20 लीटर शराब भी बरामद की है. मिली जानकारी अनुसार पटना कंट्रोल रूम से सदर थाना की पुलिस को उनके इलाके में शराब की तस्करी होने की सूचना मिली थी. इसी सूचना पर मंगलवार की रात पुलिस नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन के इंदिरा नगर के एक टोला में पहुंची.

पुलिस ने यहां एक घर से लगभग 20 लीटर शराब बरामद की है. और दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. दोनों गिरफ्तार लोगों को जीप में बैठाकर पुलिसकर्मी गाड़ी से आगे बढ़ गई. और अन्य जवान अपनी बाइक के पास जा ही रहे थे कि पीछे से भीड़ ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. हालांकि पुलिस के जवान अपनी जान बचाकर भागे. लेकिन उनकी दो बाइक वहीं छूट गई. पत्थरबाजी में एक हवलदार व दो जवान घायल हुए हैं. सूचना मिलने के बाद एसडीएम मनीष कुमार, सदर एसडीपीओ कुमार इन्द्रप्रकाश और थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह भारी संख्या में पुलिस बल लेकर वहां पहुंचे.

इधर पुलिस को देखते ही मोहल्लावासियों ने अपने घरों को बंद कर लिया. और घर की लाइट तक को बुझा दिया. बाद में पुलिस मोहल्ले के अंदर तक गई और लावारिश हालत में रखे दोनों बाइक को वापस ले आई. लगभग एक घंटे तक अधिकारी और पुलिस मोहल्ले में मौजूद रहे. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले में वीरेंद्र सादा व विकेश सादा की गिरफ्तारी की गई है. शराब बरामदगी को लेकर अलग व पुलिस टीम पर हमला मामले में अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp