Ramgarh : रामगढ़ प्रखंड के कुंदरुकलां पंचायत सचिवालय में सोमवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक ममता देवी व विशिष्ट अतिथि बीडीओ रीना कुजूर, सीओ रवि रमेश रविदास व मुखिया किशुनराम मुंडा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. साथ ही कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट निपटारा भी किया गया. विधायक ममता देवी ने कहा कि सरकार आपके द्वार पहुंची हुई है. गरीबों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं लाई है. इन योजनाओं का लाभ लेकर सभी लोग स्वावलंबी बन सकते हैं.
मुखिया किशुनराम मुंडा ने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम अधिकारियों का होता है. अधिकारी गरीबों को स्वावलंबी बनाने में अपना योगदान सुनिश्चित करें. इस दौरान विधायक व अधिकारियों ने शिविर में लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया. मौके पर पंचायत सेवक रेणु कुशवाहा, रोजगार सेवक लखन मुंडा, उप मुखिया मोहराय महतो, दिगम्बर गुप्ता, हीरालाल महतो, प्रदीप नायक, दिलीप यादव सहित कई मौजूद थे.
उधर चितरपुर उत्तरी व चितरपुर पूर्वी पंचायत में भी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिया गया. मौके पर चितरपुर सीओ दीपक मिंज, मुखिया मंजू देवी, भानुप्रकाश महतो, पंचायत सेवक जिम्मी माल्टो, शत्रुंजय कुमार, रोजगार सेवक कुमार विवेक, मो इरशाद, बिनोद कुमार, एकरामूल हक सहित कई मौजूद थे.
इन विभागों ने लगाए स्टॉल
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सुरक्षा, लगान रसीद, आय, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र, मनरेगा, अबुआ आवास योजना,राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, कृषि विभाग, कौशल विकास योजना, शिवा प्रोटेक्शन फोर्स, जेएसएलपीएस, खाद्य आपूर्ति, समेकित बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य, पशुपालन विभाग सहित अन्य विभागों के स्टॉल लगाए गए थे. जहां लोगों ने विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन दिये.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment