NewDelhi : जेएनयू (JNU) के बाद अब जामिया यूनिवर्सिटी में भी पीएम मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर बवाल मच गया है. खबर है कि जामिया यूनिवर्सिटी में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर 4 छात्र हिरासत में लिये गये हैं. दिल्ली पुलिस ने आज बुधवार को कहा कि जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के बाहर कथित तौर पर आज बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर हंगामा करने के आरोप में चार छात्रों को हिरासत में लिया गया है.
Delhi | Security strengthened outside Jamia Millia Islamia University after a group of students planned to screen the BBC documentary on PM Modi. pic.twitter.com/9LB5XVivxe
— ANI (@ANI) January 25, 2023
BBC documentary row: Delhi Police detains 4 Jamia students for creating ruckus outside campus
Read @ANI Story | https://t.co/zwjMM67fdP#BBCDocumentary #DelhiPolice #Jamia #JMI pic.twitter.com/jGiUNeCIqt
— ANI Digital (@ani_digital) January 25, 2023
इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी और मिस्र के राष्ट्रपति के बीच रक्षा, ऊर्जा, आतंकवाद, व्यापार सहित कई मुद्दों पर चर्चा
विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग करने से मना किया था
सूत्रों के अनुसार जामिया यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर की शिकायत पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग से पहले यह कार्रवाई कीग यी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार जामिया की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग करने से मना किया था.
विश्वविद्यालय प्रशासन ने नोटिस जारी कर कहा कि बिना अनुमति परिसर में छात्रों की बैठक या किसी भी फिल्म की स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं मिलेगी. निहित स्वार्थ वाले लोगों/संगठनों को शांतिपूर्ण शैक्षणिक माहौल को खराब करने से रोकने के लिए विश्वविद्यालय सभी उपाय कर रहा है. आयोजकों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.
इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान : इमरान खान सरकार में मंत्री रहे फवाद चौधरी गिरफ्तार, पत्नी ने शहबाज सरकार पर अपहरण का आरोप लगाया
जेएनयू में कल मचा था बवाल
बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर कल शाम जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में भी हंगामा खड़ा हो गया था. जेएनयू के कुछ छात्रों ने मंगलवार रात 9 बजे इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की घोषणा की थी. हालांकि स्क्रीनिंग से पहले छात्रसंघ के कार्यालय की बिजली गुल हो गयी थी.
छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने बिजली और इंटरनेट काट दिया. बाद में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने दावा किया कि जब वे अपने मोबाइल पर डॉक्यूमेंट्री देख रहे थे, तब उन पर हमला किया गया. आरोप लगाया कि हमलावर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्य थे. हालांकि एबीवीपी ने आरोपों को नकार दिया है. आरोप है कि इस दौरान पत्थरबाजी भी की गयी थी.
इसे भी पढ़ें : अनिल एंटनी के इस्तीफे पर हमलावर हुई भाजपा, कांग्रेस को चमचों का दरबार करार दिया
बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर विवाद जारी
बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री इंडिया: द मोदी क्वेश्च को लेकर विवाद जारी है. यह डॉक्यूमेंट्री 2002 के गुजरात दंगों पर बनाई गयी है जब मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे. जान लें कि डॉक्यूमेंट्री भारत में नहीं दिखाई जा रही. हालांकि, यूट्यूब पर इसके वीडियो अपलोड किये गये हैं. सरकार ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और यूट्यूब को इस डॉक्यूमेंट्री के लिंक ब्लॉक करने का निर्देश दिया था.
[wpse_comments_template]