Search

सचिन तेंदुलकर ने मिशन ऑक्सीजन के तहत दिये एक करोड़, कोरोना को दे चुके हैं मात

LagatarDesk : देश में कोरोना महामारी तबाही मचा रही है. हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. देश में ऑक्सीजन और बेड की भी कमी है. इस महामारी से लड़ने के लिए भारत का कई देशों ने साथ दिया. भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी गुरुवार को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने के लिए कोरोना एक करोड़ दिया. सचिन ने यह मदद मिशन ऑक्सीजन के तहत किया.

तेंदुलकर ने ट्वीट करके दी जानकारी

सचिन ने ट्वीट में लिखा कि कोरोना की दूसरी लहर ने उनके इम्यून सिस्टम को कमजोर कर दिया है. इस समय कोरोना से गंभीर रुप से प्रभावित मरीजों को इस समय ऑक्सीजन मुहैया कराने की जरूरत है. उनके खेल जीवन में आपका सहयोग अमूल्य था. आपके सहयोग से ही मैंने सफलता हासिल की. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मैं सबके साथ खड़ा हूं.

देश के 250 एंटरप्रेन्योर ने शुरू की है मिशन ऑक्सीजन

मिशन ऑक्सीजन को देश के 250 एंटरप्रेन्योर ने शुरू किया है. ताकि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के इंपोर्ट के लिए फंड जुटाया जा सकें. देश के सभी हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर डोनेट किया जा सकें.

पहले भी तेंदुलकर ने की थी मदद

पिछले साल भी सचिन ने कोरोना से जंग लड़ने में भारत की मदद की थी. तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री सहायता कोष और महाराष्ट्र के मख्यमंत्री सहायता कोष में 25-25 लाख की सहायता राशि प्रदान की थी.

सचिन ने कोरोना को दे दी मात

सचिन तेंदुलकर 27 मार्च को कोरोना पॉजिटिव हुए थे. रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज के दौरान कोरोना के शिकार हो गये थे. सचिन ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया था. लेकिन 2 अप्रैल को उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. हालांकि सचिन ने कोरोना को मात दे दी. अब वे बिल्कुल स्वस्थ हैं.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp