Ranchi : रांची में सिरमटोली पुल निर्माण कार्य चल रहा है जिस कारण से बहु बाजार चौक से सिरामटोली की ओर जाने वाले मुख्य रास्ते को अस्थायी रूप से डाइवर्ट कर दिया गया है.

रूट बदले जाने के कारण इस मार्ग पर निरंतर जाम की स्थिति बनी रहती है. ऐसे में इस डाइवर्ट किए गए रास्ते में चुटिया थाना भी आता है, जहां एक और बड़ी समस्या से लोगों को परेशानी हो रही है.
चुटिया थाना के बाहर कई वर्षों से प्रशासन द्वारा जब्त की गई गाड़ियां खड़ी हैं, जो अब जर्जर होकर सड़क के कुछ हिस्से पर कब्जा कर चुकी हैं. मौजूद लोगों का कहना है कि ये गाड़ियां इतने सालों से वहीं खड़ी हैं कि सड़क अपने-आप काफी छोटी हो गई है.
नतीजा यह है कि जैसे ही ट्रैफिक बढ़ता है, यहां जाम और ज्यादा गंभीर रूप ले लेता है. इस वजह से कई बार दो वाहनों को आमने-सामने पास देना भी मुश्किल हो जाता है. रोजाना इस मार्ग से आने-जाने वाले लोगों का कहना है कि जब्त गाड़ियों को हटाया जाए तो काफी हद तक समस्या से राहत मिल सकती है.
वाहन चालकों को पास देने में आसानी होगी. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इन गाड़ियों को जल्द से जल्द वैकल्पिक स्थान पर शिफ्ट किया जाए ताकि लगातार बढ़ रही जाम की समस्या से लोगों को राहत मिल सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment