Ranchi : रांची एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट्स को परिचालन संबंधी कारणों से रद्द कर दिया गया. इससे बड़ी संख्या में यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा. इंडिगो की कुल 11 उड़ानें रद्द की गईं, जिनमें पुणे, हैदराबाद, दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों के लिए आने-जाने वाली फ्लाइटें शामिल हैं.
रद्द की गई उड़ानों में प्रमुख रूप से शामिल हैं
. 6E 6484/6799 (PNQ-IXR-BLR)
.6E 421/398 (HYD-IXR-HYD)
. 6E 5071/2294 (DEL-IXR-DEL)
. 6E 6758/5139 (DEL-IXR-DEL)
. 6E 327/328 (HYD-IXR-HYD)
. 6E 6493/6184 (AMD-IXR-AMD)
. 6E 795/5017 (BOM-IXR-BOM)
. 6E 6113/209 (MAA-IXR-MAA)
. 6E 186/191 (HYD-IXR-HYD)
. 6E 5339/6031 (DEL-IXR-DEL)
. 6E 221/6272 (BLR-IXR-PNQ)
लगातार रद्द और विलंबित फ्लाइट्स के कारण यात्रियों की शिकायतें बढ़ने लगी थीं. इस स्थिति को देखते हुए रांची एयरपोर्ट प्रबंधन ने एक विशेष ऑपरेशंस कंट्रोल रूम स्थापित किया है, जिसका उद्देश्य है-
. उड़ानों की निगरानी में तेजी लाना
. रीयल-टाइम अपडेट यात्रियों तक पहुंचाना
. एयरलाइंस और अन्य स्टेकहोल्डर्स के साथ समन्वय बढ़ाना
. यात्रियों को तुरंत और सटीक सूचना प्रदान करना
एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, अब हर देरी और रद्दीकरण की जानकारी समय पर कंट्रोल रूम द्वारा मॉनिटर की जाएगी और यात्रियों से proactively साझा की जाएगी, ताकि यात्रा संबंधी असुविधाओं को कम किया जा सके.
यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 0651-2250282 जारी किया गया है. एयरपोर्ट प्रशासन ने अपील की है कि जिन यात्रियों की उड़ानें प्रभावित हैं, वे इस नंबर पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त करें.
एयरपोर्ट की ओर से यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि यात्रा व्यवस्था अधिक सुगम हो सके और यात्रियों को अंतिम समय पर होने वाली दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment