Search

बेरमो में दिखा रफ्तार का कहर, एक की मौत, तीन लोग घायल

Bermo: बेरमो के गांधीनगर थाना क्षेत्र में आज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत 4 नंबर माईंस के समीप गोदो नाला में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बड़े गड्ढे में गिर गई. दुर्घटना की शिकार स्कार्पियो कार का नंबर जेएच-10बी-5400 है. जो असंतुलन होकर लगभग 100 फीट नीचे गहरी खाई नुमा नाले में गिर गई. जिससे स्कॉर्पियो में सवार एक शख्स की मौत हो गई, जबकि हादसे में तीन लोग घायल हो गये हैं. घटना के संबंध में गांधी नगर थाना एएसआई संजय सिंह ने बताया कि धनबाद से जरीडीह बाजार आई बारात वापस लौट रही थी. घुमावदार सड़क होने के कारण स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर करीब सौ फीट नीचे नाला में गिर गई.

इसे भी पढ़ें- गोमिया">https://lagatar.in/a-student-drifted-while-bathing-konar-river-gomia-search-continues/77930/">गोमिया

में कोनार नदी में नहाने के दौरान एक छात्र बहा, तलाश जारी

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, तीन लोग घायल

दुर्घटना के कारण गाड़ी में सवार राकेश बरनवाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दुर्घटना में अन्य तीन लोग घायल हो गए. जिसमें से एक युवक की स्थिति गंभीर है. जिसे ढोरी केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उसकी स्थिति को बिगड़ते देख बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने उसे रांची रेफर कर दिया गया. घटना में घायल बाकी दो को मामूली चोटे आई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची गांधीनगर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक हजारीबाग का बताया जा रहा है जो रिश्तेदार के शादी समारोह में भाग लेने पहुंचा था. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- भागलपुरः">https://lagatar.in/bhagalpur-90-lakh-rs-came-to-the-account-of-a-woman-working-in-a-brick-kiln-delhi-police-arrested/77951/">भागलपुरः

ईंट भट्ठे में काम करने वाली महिला के खाते में आये 90 लाख रुपये, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

[wpse_comments_template]

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp