Ranchi : गोड्डा के पूर्व सांसद सलाउद्दीन अंसारी के असमायिक निधन पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने शोक जताया है. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमने एक आधार स्तंभ को खो दिया.
अंसारी कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए उनका लगातार संघर्ष सराहनीय था. वे एक जूझारू और जनता के बीच रहने वाले नेता थे. बताते चलें कि सलाउद्दीन अंसारी 1985 से 1989 तक कांग्रेस का सांसद रहे, उस वक्त के तत्कालीन सांसद शमिमउद्दीन अंसारी के निधन के उपचुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी. शोक व्यक्त करने वालों में राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी, रवीन्द्र सिंह, सोनाल शांति, अभिलाष साहु, राजन वर्मा, कमल ठाकुर, आभा सिन्हा, केन्दार पासवान, गुंजन सिंह, मंजूर अंसारी आदि ने भी शोक व्यक्त की
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment