Search

बिहार में सुधा दूध 3 रुपये हुआ मंहगा, नई रेट 11 अक्टूबर से लागू

Patna : बिहारवासियों पर एक बार फिर मंहगाई की मार पड़नी दिख रही है. बिहार में सुधा डेयरी (Sudha Dairy) ने दूध (Milk) की कीमतों में वृद्धि करने का फैसला लिया है. जानकारी के मुताबिक राज्य में 11 अक्टूबर से सुधा दूध की कीमतों में 3 रुपये तक की वृद्धि देखने को मिलेगी. पटना डेयरी प्रोजेक्ट ने सुधा दूध के अलग-अलग वेराइटी (Variety)  की रेट लिस्ट (Rate list)  भी जारी कर दी है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/milk-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें - बेरमो">https://lagatar.in/bermo-fire-broke-out-in-two-shops-goods-worth-lakhs-burnt-to-ashes/">बेरमो

: दो दुकानों में लगी आग, लाखों के सामान जलकर राख

56 रुपये की जगह 59 रुपये का हो जायेगा

जारी लिस्ट के मुताबिक सुधा गोल्ड दूध के 1000 एमएल (ml) का पैकेट अब 56 रुपये की जगह 59 रुपये का हो जायेगा. वहीं सुधा गोल्ड के 500 एमएल का पैकेट अब 28 रुपये की जगह 30 रुपये में मिलेगा. इसी तरह अन्य पैकेटों (Packets) की कीमतों भी वृद्धि की गयी है. डेयरी प्रोजेक्ट (Dairy Project) के अनुसार 11 अक्टूबर से दूध के पाउच पर नया रेट रहेगा. लोगों को बढ़ी कीमतों पर दूध खरीदना होगा. इसे भी पढ़ें - लोहरदगा">https://lagatar.in/lohardaga-father-burns-four-year-old-daughter-alive-condition-critical-rims-referred/">लोहरदगा

: पिता ने चार साल की बेटी को जिंदा जलाया, हालत गंभीर, रिम्स रेफर

अन्य ब्रांड भी दूध की कीमतों में वृद्धि कर सकते हैं

बता दें कि दूध की कीमत में बढ़ोत्तरी होने से बिहारवासियों को महंगाई का अतिरिक्त बोझ सहना पड़ेगा. संभावना जतायी जा रही है कि सुधा दूध के बाद अन्य ब्रांड भी अपनी दूध की कीमतों में वृद्धि कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें - महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-fire-breaks-out-in-a-moving-bus-in-nashik-11-people-burnt-alive-30-scorched/">महाराष्ट्र

: नासिक में चलती बस में लगी आग, 11 लोग जिंदा जले, 30 से अधिक झुलसे [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp