Ranchi : फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की 61वीं वार्षिक आमसभा शनिवार, 20 सितंबर 2025 को चैंबर भवन में आयोजित होगी. सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली इस आमसभा में देश के रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.
चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने बताया कि वार्षिक आमसभा चैंबर की गतिविधियों का केंद्रबिंदु है. इस अवसर पर झारखंड के अग्रणी उद्योगपतियों, व्यवसायियों, प्रोफेशनल्स और विशिष्टजनों की उपस्थिति चैंबर के लिए गर्व का विषय होगी.
उन्होंने कहा कि पिछले 65 वर्षों से चैंबर को राज्यस्तरीय स्वरूप देने में पूर्व अध्यक्षों का अमूल्य योगदान रहा है और वर्तमान कार्यकारिणी भी इस प्रयास को आगे बढ़ा रही है.
महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि चैंबर व्यापार और उद्योग की उन्नति के साथ-साथ जन समस्याओं के समाधान के लिए भी निरंतर सक्रिय है. उन्होंने प्रदेश के व्यापारियों, उद्यमियों और प्रोफेशनल्स से अधिक से अधिक संख्या में आमसभा में शामिल होने की अपील की. चुनाव पदाधिकारी पवन शर्मा ने आमसभा की तैयारियों का जायजा लिया.
Leave a Comment