Search

रांची रेलवे स्टेशन व बड़ा तालाब परिसर की बदहाली से बढ़ रहा संक्रमण का खतरा

Ranchi : राजधानी रांची का प्रमुख रेलवे स्टेशन इन दिनों बदइंतजामी की मार झेल रहा है. स्टेशन की मुख्य सड़क के किनारे फुटपाथ का स्लैब महीनों से खुला पड़ा है. बताया जाता है कि महीनों पहले नाली की सफाई के लिए स्लैब हटाया गया था, लेकिन काम पूरा होने के बाद उसे दोबारा लगाया नहीं गया.

Uploaded Image

नतीजतन, खुले नाले में गंदा पानी जमा हो रहा है, जिसमें कीड़े पनपने लगे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थिति संक्रमण और बीमारियों के फैलने का संकेत है.

 

इसके अलावा, खुले नाले में लोग कचरा भी फेंक रहे हैं, जिससे गंदगी और बढ़ गई है. स्थिति यह है कि स्टेशन के पास लोग खुले में ही शौच कर रहे हैं. यह न सिर्फ बदबू और गंदगी फैलाता है, बल्कि यात्रियों और स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बन गया है.

 

आम नागरिकों का मानना है कि स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक होने की जरूरत है, लेकिन साथ ही प्रशासन को भी इस पर सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए.

 

इसी तरह शहर की पहचान बड़ा तालाब की भी हालत खराब है. वहां भी नाली की सफाई के लिए खुदाई की गई थी, लेकिन काम पूरा होने के बाद गड्ढों और मिट्टी को जस का तस छोड़ दिया गया. इसके चलते आसपास धूल-मिट्टी उड़ रही है, जो लोगों की आंखों में जलन और संक्रमण की समस्या पैदा कर रही है. साथ ही यह शहर की इस खूबसूरत जगह की सुंदरता को भी खराब कर रहा है.

 

स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और नगर निगम से मांग की है कि रेलवे स्टेशन और बड़ा तालाब परिसर की बदहाल स्थिति को जल्द सुधारा जाए. गंदगी और खुले नालों पर तुरंत कार्रवाई कर सफाई की व्यवस्था दुरुस्त की जाए, ताकि रांची की छवि और नागरिकों का स्वास्थ्य सुरक्षित रह सके.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp